



पास्टर बजिंदर सिंह पर छेड़छाड़ के मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग(एनएसडब्ल्यू) दिल्ली की एंट्री हो गई। आयोग ने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर स्वत संज्ञान लिया और पुलिस पर सख्त रवैया अपनाते हुए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया, वहीं बीएनएस की धाराओं के तहत पास्टर की गिरफ्तारी न होने पर सवाल उठाए हैं। एनएसडब्ल्यू के पास मामला पहुंचने से पास्टर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। इससे अब पास्टर पर शिकंजा कसना पूरी तरह से तय है। एसआईटी प्रमुख एसपी–फगवाड़ा ने पास्टर की अभी तक गिरफ्तारी न होने की बात कही है। उन्होंने दावा किया कि एसआईटी फास्ट ट्रैक आधार पर इनवेस्टीगेशन कर रही है। जालंधर के तारपुर चर्च के पास्टर बजिंदर सिंह पर महिला से छेड़छाड़ के मामले में नया मोड़ आया है। पीड़िता ने दावा किया है कि पास्टर बजिंदर सिंह जांच से बचने के लिए देश छोड़कर भाग गया है। हालांकि शुक्रवार को एसआईटी ने पीड़िता को बुलाया है। वहीं कपूरथला की रहने वाली वीड़िता ने दावा किया कि केस दर्ज होने के बाद पास्टर बजिंदर सिंह एक निजी आयोजन के बहाने नेपाल भाग गया है। मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी के प्रमुख एसपी रूपिंदर कौर भट्टी का कहना है कि फिलहाल उन्हें पास्टर के नेपाल भागने के बारे में जानकारी नहीं है। मगर इसको वेरिफाई किया जाएगा।थाना सिटी कपूरथला में दर्ज एफआईआर में कपूरथला निवासी महिला ने आरोप लगाए हैं कि प्रोफिट बजिंदर सिंह के जालंधर के गांव ताजपुर स्थित द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विस्डम नाम से मसीही सत्संग में उसके माता–पिता ने अक्तूबर 2017 में इसकी चर्च में जाना शुरू किया था। उस समय में वह 17 साल की थी। जहां पर उसने पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया और फोन पर उल्टी सीधी बातें करने लगा और मैसेज भी करने लगा। इसके ऐसे मैसेज से वह डरने लगी। वह इन हरकतों को अपने माता–पिता को बताने से भी डरने लगी थी, लेकिन उसका मोबाइल पर गलत बातें करने का सिलसिला जारी रहा।पीड़िता ने आरोप लगाया कि वर्ष 2022 में पास्टर बजिंदर सिंह ने उसे हर रविवार को चर्च में कैबिन में अकेले बिठाना शुरू कर दिया। जब–जब वह कैबिन में अकेली होती थी, तो यह कैबिन में आकर उसे गलत तरीके से छूता था। जिससे वह बुरी तरह से डरी हुई है। महिला ने आरोप लगाया कि पादरी ने किसी से शिकायत करने पर उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी। पास्टर की इन हरकतों से वह डिप्रेशन में चली गई और उसे पैनिक अटैक पड़ने लगा, जिसका काफी लंबा उसने इलाज करवाया। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी।वहीं मामले के तूल पकड़ते देख पुलिस ने एसपी–फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी की देखरेख में डीएसपी कपूरथला दीपकरण सिंह और थाना सिटी के एसएचओ बिक्रमजीत सिंह पर आधारित तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी। उधर, जालंधर में पास्टर ने मीडिया के सामने आकर खुद पर लगे आरोपों को झूठा करार दिया था। वहीं, क्रिश्चियन भाईचारे ने इस मामले में 12 मार्च को पंजाब बंद की कॉल दे रखी है। गौर हो कि पास्टर बजिंदर सिंह के कार्यक्रमों में बॉलीवुड नामचीन एक्टर–एक्ट्रेस आते रहे हैं। एसआईटी प्रमुख एसपी–फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग का नोटिस मिला है। इस मामले में पुलिस फास्ट ट्रैक आधार पर इनवेस्टीगेशन कर रही है। पीड़ित महिला से तमाम सुबूत के दस्तावेज लिए जा रहे हैं। पास्टर की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वह जल्द जांच रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों को सौपेंगी।