



राजपुरा — अमेरिका के कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स शहर में स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर पर हमले की घटना सामने आयी है।यह घटना 9 मार्च 2025 को हुई,इस दौरान मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक संदेश लिखे गए।साथ ही मंदिर परिसर को अपवित्र करने की कोशिश भी की गयी।जिसको लेकर भारत में शिव सेना हिन्द ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।शिव सेना हिन्द के सीनियर नेता पीएन रवि गौतम ने इस घटना को कायरतापूर्ण बताया है।रवि गौतम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा यह एक कायरतापूर्ण कृत्य है।ऐसी जगह पर हमला करना जहां शांति और सह-अस्तित्व का उपदेश दिया जाता है,और एक ऐसी जगह जहां समाज एकजुट होता है,एक कायरतापूर्ण कृत्य है और निंदनीय है।रवि गौतम ने कहा सनातन ने हमेशा शांति का संदेश दिया है।हमें इस हमले के पीछे के कारणों पर सवाल उठाने की जरूरत है।हिंदू धर्म दुनिया का सबसे मानवीय धर्म है।सनातन का बढ़ता गौरव दुनिया की नकारात्मक शक्तियों को भड़का रहा है।यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति भी हमारे धर्म का सम्मान करते हैं और धार्मिक मामलों में हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।उन्होंने आगे कहा हमें दुनिया में अंतर-धार्मिक चर्चाओं को बढ़ावा देना चाहिए ताकि सभी सद्भावना के साथ सह-अस्तित्व में रह सकें।लोगों को धर्म और धर्म के बीच अंतर को समझने की जरूरत है।हम सभी के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और वसुधैव कुटुंबकम की बात करते हैं।सनातन धर्म पर बढ़ते हमले इस बात के संकेत हैं कि हिंदू जागृत हो रहे हैं और जब ऐसा होता है,तो हम खुद को विश्वगुरु साबित करते हैं।रवि गौतम ने कहा कि यह हमला हिंदू समुदाय के प्रति नफरत की एक और घटना का हिस्सा है।उन्होंने कहा ने हमने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के बारे में रिपोर्ट देखी है। हम इस तरह के घृणित कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं।