विदेशो में हिन्दू मंदिरो और हिन्दुओ पर बढ़ते हमले चिंतनीय-पंडित/भोला/छाबड़ा

अमेरिका के हिंदू मंदिर पर हमले से भड़की विश्व हिन्दू परिषद

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

कपूरथला, 9 मार्च:

 

अमेरिका में पिछले कुछ समय से भारत और हिंदुओं के प्रति विरोध देखा जा रहा है।यहां पहले से ही भारतीय कई मौकों पर नस्लवाद का सामना करते हैं।वहीं ताजा मामले में अमेरिका के एक हिंदू मंदिर में हमला किया गया।यह पिछले कुछ महीनों में हुई अबतक की दूसरी घटना है।मंदिर में भारत विरोधी कुछ मैसेज भी लिखे गए।इस घटना की कड़े सब्दो में निंदा करते हुए विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के अध्क्षय नरेश पंडित,जिला संरक्षक मंगतराम भोला व बजरंग दल के जिला उपाध्क्षय हैप्पी छाबड़ा ने कहा कि  अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर स्थित चीन हिल्स में बीएपीएस में श्री स्वामीनारायण मंदिर पर रविवार 9 मार्च 2025 को कई हमले किए गए।इस हमले के दौरान मंदिर की दीवारों पर कुछ भारत और पीएम मोदी विरोधी मैसेज भी लिखे गए।इतना ही नही मंदिर के परिस को अपवित्र करने की भी कोशिश की गई। अमेरिका में बढ़ते भारत विरोध के बीच यह अबतक की दूसरी घटना दर्ज की गई है।नरेश पंडित ने कहा बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और हिंदू धर्म को मानने वालों के खिलाफ जिस तरह की हिंसा भड़की वह तो सबने देखी,लेकिन अमेरिका जो खुद को लोकतंत्र की मिसाल बताता है।ऐसे देश में हिंदुओं के खिलाफ इस तरह की साजिश समझ से बाहर है।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हमला उस वक्त हो रहा है, जब यूनाइटेड नेशन में दुनियाभर के नेता वहां मौजूद हैं।इसके बावजूद सब चुप्पी साधे हुए हैं।विश्व हिन्दू परिषद ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर में तोड़-फोड़ किए जाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर को भारत विरोधी भित्तिचित्रों से विरूपित किया किया और उसमें तोड़-फोड़ की गई।पुलिस इस मामले को नफरती अपराध मानकर जांच कर रही है।नरेश पंडित ने कहा कि वह कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्थित स्वामीनारायण मंदिर में तोड़-फोड़ की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।नरेश पंडित ने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता अमेरिकी लोकतंत्र का मूल है,जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।उन्होंने  स्वामीनारायण मंदिर को विरूपित किए जाने की घटना को निंदनीय करार दिया और कहा कि वह इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।जिन्होंने तोड़-फोड़ की है उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।नरेश पंडित ने कहा कि अमेरिका में मंदिर पर हमले की यह पहली घटना नहीं है।इसके पहले भी हिंदू मंदिरों पर हमला हो चुका है।उन्होंने कहा की  अमेरिका देश के मूल सिद्धांत लोकतंत्र,कानून का राज और धर्मनिरपेक्षता का भी हनन है।हम हिन्दू मंदिर पर हुए हमले की भर्त्सना करते है।नरेश पंडित ने कहा कि अमेरिका की वर्तमान सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि वहां के हिंदुओं को भी अपनी आत्मरक्षा का अधिकार प्राप्त है और आवश्यकता पड़ने पर वह इसका प्रयोग करेंगे ही।

 

 

Leave a Comment