अमेरिका हिंदुओं के जीवन की स्वतंत्रता और उनके मंदिरों की रक्षा सुनिश्चित करें-कालिया

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

कपूरथला, 9 मार्च:

 

 

कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित हिन्दू मंदिर पर हमले के विरोध में शिव सेना ने अपनी नाराजगी जताई है।शिव सेना के सीनियर नेता ओमकार कालिया ने कहा कि ये हमला भारत और अमेरिका के संबंधों को खराब करने की सुनियोजित साजिश है।कालिया ने कहा कि इस हमले में खालिस्तानी भी लिप्त हो सकते हैं।भारत और अमरीकी सरकार को इसमें मिलकर काम करना होगा।उन्होंने भारत के दृढ़ संकल्प पर बल देते हुए अमेरिका सरकार से न्याय और कानून के शासन को कायम रखने का आह्वान किया।कालिया ने अमेरिका में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा की।उन्होंने कहा हमारे भारतीओं को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं।हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं कर पाएंगे।हम आशा करते हैं कि अमेरिका सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी।उन्होंने कहा जहां हमें विदेशो में हिंदू मंदिरों पर हमले की निंदा करनी चाहिए,वहीं हमें देश में हिंदू पूजा स्थलों,जीवन और संपत्ति की रक्षा करने वाले व्यक्तियों और संगठनों के प्रयासों की भी सराहना करनी चाहिए,जो अपने इतिहास में सबसे खराब संकटों में से एक का सामना कर रहा है।कालिया ने कहा हिंदुओं के जीवन की स्वतंत्रता और उनके मंदिरों की रक्षा करें और सुनिश्चित करें कि उन्हें निशाना न बनाया जाए।किसी देश और समुदाय के जीवन में एक ऐसा क्षण आता है जब उसकी बुद्धिमत्ता,सहानुभूति की परीक्षा होती है।कालिया ने कहा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी।ऐसी कार्रवाई जो हिन्दुओं के खिलाफ बुरा सोचने वालों के लिए एक सबक बने।कालिया ने अमरीकी सरकार से मांग की कि अपने देश में हिन्दू मंदिरों की सुरक्षा और संरक्षक सुनिश्चित करे।

 

 

 

Leave a Comment