ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 22 फरवरी :
प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में इस बार 400 से पर का नारा दिए जाने के बाद भाजपा कार्यकर्त्ता उत्साह के साथ संगठन की मजबूती के कार्य में जुट गए है।इस दौरान गुरुवार को पूर्व पार्षद धर्मवाल महाजन,पूर्व पार्षद चेतन सूरी,वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट पियूष मनचंदा,पूर्व मंडल महामंत्री कपूरथला दविंदर धीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।जिस गति से भारत आगे बढ़ रहा है,उससे यह बात स्पष्ट है कि आने वाली सदी भारत की होगी।उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को मजबूत आधार देने के लिए अगले पांच साल काफी महत्वपूर्ण होंगे,इसलिए जनता के विश्वास के अनुरूप हमने इस बार 400 के पार सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।एडवोकेट मनचंदा ने कहा कि जहां पिछली सरकारों के दौर में भ्रष्टाचार चरम पर था,वहीं मोदी जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त हो चुका है।पिछली सरकार के एक पूर्व प्रधानमंत्री जनता के सामने ये दर्द बयां किया करते थे कि हम 100 पैसे भेजते हैं तो जनता तक केवल 15 पैसे ही पहुंचे पाते हैं,यानी 85 पैसे भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाते है।यह जानते हुए भी उन्होंने भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए,लेकिन आज स्थिति ठीक इसके उलट है।उन्होंने कहा कि मोदी जी आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के जिस लक्ष्य के साथ कार्य कर रहे हैं,उस दिशा में उतनी तेजी के साथ काम भी किया जा रहा है।पिछले 10 साल में मोदी जी ने गरीब जनता के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए विभिन्न मदों में 24 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं।अगर यही धनराशि पिछली सरकारों के कालखंड में भेजी जाती तो जनता तक केवल 15 प्रतिशत पैसा ही पहुंच पाता।उन्होंने कहा कि आज गरीबों के लिए जो भी योजनाएं बनाईं जा रही हैं, वे न केवल भ्रष्टाचार से मुक्त हैं,बल्कि बिना किसी भेदभाव के उन्हें धरातल पर उतारा भी जा रहा है।उन्होंने ने कहा कि हर क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है।चाहे सड़कों का विस्तार हो,रेलवे और हवाई संसाधनों का विकास या फिर आर्थिक मोर्चे पर भारत की मजबूत उपस्थिति हो,हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं।इसलिए सरकार का पूरा फोकस आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाना है।विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है,जिसकी वजह से उनमें एक विश्वास जगा है कि उनके जीवन में भी परिवर्तन आ सकता है,जो केवल मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार में संभव है।