



अमृतसर के अजनाला क्षेत्र के अंतर्गत भारत–पाक सीमा पर गांव साहोवाल के पास भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री (आरडीएक्स) और हथियारों का जखीरा मिला है। इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स मिलने से हड़कंप मच गया है। यहां विस्फोटक सामग्री से भरी दो बोरियां मिली है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स और हथियार देश की सीमा पर भेजने के पीछे किसकी नापाक हरकत हो सकती है। आतंकियों का पनाहगार पड़ोसी मुल्क अपनी हरकतों से अभी भी बाज नहीं आ रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पंजाब को निशाना बनाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार भारत–पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक स्थित गांव चक्क बाला दरिया में एक किसान के खेत से पंजाब पुलिस और बीएसएफ की 117 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में यह बरामदगी हुई है। गेहूं के खेत से दो बड़े पैकेटों में से 5 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्तौल, 8 मैगजीन, 220 जिंदा कारतूस, 4.5 किलो विस्फोटक (आरडीएक्स), 2 बैटरी चार्जर और 2 रिमोट बरामद हुए हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पंजाब पुलिस और सेना की कई टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और जांच जारी है।पुलिस अधिकारी का का कहना है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। खेत से मिली सामग्री इस ओर इशारा करती है कि इसका इस्तेमाल किसी बड़ी आतंकी साजिश में किया जा सकता था। फिलहाल जांच जारी है और सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।