पहलगाम आतंकी हमला विरोध: भाजपा महिला मोर्चा ने निकाला कपूरथला में कैंडल मार्च, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

कपूरथला, 25 अप्रैल

भाजपा महिला मोर्चा की नेता रिम्पी शर्मा की अगवाई में शहर में कैंडल मार्च निकाला गया और पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। आतंकी हमले के शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की गई। भाजपा महिला मोर्चा की नेता रिम्पी शर्मा ने कश्मीर में सक्रिय आंतकवादी संगठनों को अपनी नापाक एव कायराना हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी है। रिम्पी शर्मा ने कहा कि पीएफआई पर प्रतिबंध के‌ साथ आंतकवाद के आका पाकिस्तान को भी सबक सिखाना जरूरी है। आतंकवाद की दुनिया में कोई जगह नहीं है।उन्होंने कहा कि जिस तरह पहलगाम हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों ने निंदा की है उससे आज पाकिस्तान का आतंकवादी देश साबित होने की गवाही देता है। पहलगाम में जिस तरह जम्मू-कश्मीर में घूमने गए निदोष सैलानियों की हत्या की गई उसकी जितनी निंदा की जाए कम है।उन्होंने कहा कि पहलगाम हत्याकांड में मारे गए सैलानियों के परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करते हुए हमले में मृतकों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।उन्होंने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान में आतंकवादियों को सिखलाई देने के लिए कैंप चलाए जा रहे उसके लिए पाकिस्तान आज भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए आतंकवाद फैलाने वाला देश बन चुकी है तथा पूरे विश्व के लिए यह एक खतरे की घंटी है।महिलाओं ने कहा कि अब समय आ गया है जब देश को तोड़ने की कोशिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। भाजपा नेत्रियों ने इसे देश की एकता और अखंडता पर हमला करार दिया और कहा कि कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए कठोर कदम जरूरी हैं।

Leave a Comment