खालिस्तान और आजाद कश्मीर के नारे लगाने वालों पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करने का कानून बनाए केंद्र सरकार-मुकेश कश्यप

खलिस्थानिओ पर सख्त करवाई की मांग को लेकर शिव सेना शिंदे ने राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कमिश्नर को दिया मांग पत्र

कपूरथला

शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप द्वारा शिव सेना बाला साहिब ठाकरे के प्रदेश अध्क्ष्य हरीश सिंगला के दिशा निर्देश के तहत प्रदेश भर के जिला मुख्ययालो पर भारत की अमन शांति और आपसी भाईचारा के लिए खतरा बन चुके पाकिस्तानी और खालिस्तानी विचारधारा लोगो पर सख्त से सख्त करवाई की मांग को लेकर भारत के राष्ट्रपति,प्रधान मंत्री  और गृह मंत्री के नाम मांग पत्र दिए गए।ऐसी कड़ी के तहत सोमवार को शिव सैनिको ने शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप के जिलाध्क्षय मुकेश कश्यप व सीनियर जिला उपाध्क्षय संजीव सोनू,सीनियर के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर कपूरथला को एक मांग पत्र दिया गया।मांग पत्र में बताया गया की हमारे भारत की अमन शांति और आपसी भाईचारा के लिए पाकिस्तानी और खालिस्तानी विचारधारा के लोग खतरा बन चुके हैं।जैसे पहलगाम में कुश आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर हिंदू यात्रियों को गोली मार कर शहीद कर दिया उसी तरह पंजाब में भी खालिस्तानी विचारधारा वाले आतंकी हिंदुओं को चुन चुन कर गोली मारते है।जिससे पंजाब में हिंदू अपने आप को लावारिस असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।मांग पत्र में बताया गया की आतंकवाद के काले दौर में हिंदुओं को बसों से बाहर उतार कर गोली मार दी जाती थी।अब भी हिंदू नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।पाकिस्तानी ओर खालिस्तानी आतंकवाद में कोई फर्क नही है।हमारे पंजाब में एसजीपीसी खुल कर इन आतंकवादियों का समर्थन करती है।एसजीपी इन्हे बंदी सिंह कौम के शहीद कौम के हीरो कह का उनका हौसला बढ़ाती है।जब की एसजीपीसी सिखो की एक धार्मिक संस्था है।अकाल तख्त साहिब सिखो की सर्व उच्च अदालत है उस पर खालिस्तानी आतंकवादी परिवारों को बुला कर सम्मानित करना हमारे भारत के दुखदाई है।कातिल कोई भी हो उसे भारत के संविधान के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए।मांगपत्र में कहा गया की की आड़ लेकर आतंकवाद को बड़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानून बनना चाहिए।पंजाब में खालिस्तान के प्रचार पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जानी चाहिए।पिछले दिनों खालिस्तानी विचारधारा के लोगों गुरपतवंत सिंह पन्नू ने विदेश में बैठकर जो डॉ भीम रॉय अंबेडकर जी की मूर्ति पर खालिस्तानी नारे लिख कर और उसकी तोड़ फोड़ कर के साबित कर दिया है कि कुश लोग विदेश में बैठकर पंजाब की अमन शांति के लिए खतरा है।मांगपत्र देने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तानी और खालिस्तानी आतंकवाद एक ही थाली के चट्टे बट्टे है।मोदी सरकार को अब पाकिस्तानी के आतंकवादियों के साथ साथ खालिस्तानियों का हिसाब किताब भी कर देना।उन्होंने कहा कि यह दोनों देश की अमन शांति के लिए खतरा है।उन्होंने कहा पंजाब में खालिस्तान को समर्थन करने वाली एसजीपीसी पर भी करवाई की जाए।कश्यप ने कहा जिस तरह पहलगाम में हिंदुओं को नाम पूछ कर मारा गया है उसी तरह पंजाब में भी हिंदुओं को अलग करके मारा जाता था।उन्होंने मोदी सरकार से अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तानी ओर खालिस्तानी आतंकवादियों का नाम दुनिया के नक्शे से मिटा दो शिव सेना शिंदे और हर हिंदुस्तानी आपके साथ है।उन्होंने कहा सरकार से अपील की है कि बिना किसी किन्तु परन्तु के दुष्ट दलन होना चाहिए।कश्यप ने कहा कि खालिस्तानी, मुसलमान आतंकवादी और गैंगस्टर का गठजोड़ विदेशों में हो चुका है जो भारत की अमन शांति के लिए खतरा है।इस लिए केंद्र सरकार को चाहिए कि इन पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ साथ खालिस्तानियों का हिसाब किताब भी साथ ही कर दे।

खालिस्तान और आजाद कश्मीर के नारे लगाने वालों पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करने का कानून केंद्र सरकार बनाए।इनकी मदद करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने का कानून बने।

Leave a Comment