पूछताछ में कई बडे़ एवं अहम खुलासे -पंजाब पुलिस की महिला कर्मी अमनदीप काैर के पास थार, वरना, ऑडी लग्जरी गाड़ियां, करोड़ों आलीशान कोठी भी

 

पंजाब पुलिस की कर्मचारी अमनदीप कौर 17 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गई थी। इसके बाद से उससे जुड़े कई बड़े खुलासे हुए हैं। वीरवार को चंडीगढ़ से आई एक विशेष टीम ने थाना कैनाल के अंदर पुलिस रिमांड के दौरान दो घंटे से अधिक समय तक अमनदीप काैर से पूछताछ की। आरोपी महिला पुलिस कर्मी ने इस पूछताछ में कई बडे़ एवं अहम खुलासे किए हैं। वहीं आरोपी कर्मचारी के किस आईपीएस अफसर के साथ संबंध है, टीम इसकी भी गहराई से जांच कर रही है। हालांकि इस बारे में किसी भी बड़े पुलिस अधिकारी ने कोई पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक चंडीगढ़ से आई विशेष टीम ने आरोपी महिला से पूछताछ के दौरान उसकी जायदाद एवं पूरे सामान की लिस्ट तैयार की है। हेरोइन समेत पकड़ी गई महिला पुलिस कर्मी अमनदीप कौर को पुलिस ने अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया। जिसके बाद उसे तुरंत थाना कैनाल में ले जाया गया। जहां पर थोड़ी ही देर बाद चंडीगढ़ से पुलिस के एक विंग की विशेष टीम पूछताछ करने पहुंच गई। विशेष टीम ने आरोपी महिला को थाने के एक कमरे में ले जाकर पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने अपने भाई, जीजा और खुद के नाम पर महंगे प्लाट जिले में खरीदे हैं। उसने अपनी पहले वाली थार गाड़ी को एक पुलिस कर्मी के दामाद को ही बेचा है। इसके बादा उसने नई थार खरीदी। उसने अपने जीजा को एक बुलेट खरीदकर गिफ्ट की थी। आरोपी के पास सोने के काफी गहने हैं। एक सप्ताह पहले ही उसने कान के सोने के जेवर खरीदे थे। उसके पास करीब दो लाख की कीमत वाली एक कीमती घड़ी और 85 हजार रुपये का चश्मा है, जिसको बांधकर एवं पहनकर वो इंस्टाग्राम के लिए रील बनाती थी। सूत्रों ने बताया कि आरोपी महिला ने पूछताछ के दौरान उन दो प्लाट का खुलासा किया है, जो उसने बिना किसी मंजूरी के खरीद किए थे। इनमें से एक प्लाट की कीमत पचास लाख से अधिक की है। सूत्रों ने बताया कि जिस कोठी में आरोपी महिला रह रही थी, उसमें सबसे महंगा फर्नीचर खरीद करके लगाया गया है। पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर नशा तस्करी मामले में गिरफ्तार होने के बाद विभाग ने उसे नौकरी से भी बर्खास्त कर दिया है। लेडी कांस्टेबल अमनदीप कौर को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मामले में पुलिस ने अमनदीप कौर के साथ ड्रग्स तस्करी करने वाले बलविंद्र सिंह उर्फ सोनू के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पंजाब के बठिंडा में 17 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गई अमनदीप कौर को लेकर उसके साथ नशा तस्करी का काम करने वाले बलविंद्र सिंह की पत्नी ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। अमनदीप कौर बठिंडा के गांव चक्क फतेह सिंह वाला की रहने वाली है। वह वर्ष 2011 में पंजाब पुलिस में भर्ती हुई थी। 2015 में उसने लव मैरिज की थी, लेकिन बाद में वह पति से अलग रहने लगी। अमनदीप कौर का परिवार (मायका) साधारण परिवार है। उसके पिता मिस्त्री का काम करते हैं और भाई प्राइवेट जॉब करता है। अमनदीप कौर ने अपनी मर्जी से शादी की थी, लेकिन पति के साथ उसकी ज्यादा देर तक नहीं बनी और वह पति से अलग हो गई। इसी बीच 2020 में कोरोना काल में अमनदीप कौर की मुलाकात एंबुलेंस चालक बलविंद्र सिंह उर्फ सोनू से हुई। दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ी और फिर दोनों पुलिस की वर्दी और एंबुलेंस की आड़ में नशे का काला कारोबार करने लगे। एंबुलेंस में नशा सप्लाई का आइडिया भी अमनदीप कौर का था। आरोपी बलविंद्र सिंह की पत्नी ने आरोप लगाया है कि अमनदीप कौर और बलविंद्र सिंह दोनों मिलकर ड्रग्स का धंधा करते हैं। कई बार अमनदीप कौर बलविंद्र सिंह के घर आती थी, जब बलविंद्र की पत्नी घर पर होती थी तब भी वह आती-जाती रहती थी। आरोप है कि अमनदीप कौर वर्दी की आड़ में ही यह काला कारोबार कर रही थी। अमनदीप कौर की पुलिस विभाग में 14 साल की सर्विस हो चुकी थी। 14 साल में उसके 31 बार ट्रांसफर भी हुए और दो बार सस्पेंड भी हुई। आरोपी बलविंद्र सिंह की पत्नी का आरोप है कि इस पूरे मामले में अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। महिला ने अमनदीप कौर और बलविंद्र सिंह के खिलाफ कई बार पुलिस को शिकायत दी, लेकिन मामले में किसी अधिकारी की मिलीभगत होने की वजह से दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। अमनदीप कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। इंस्टाग्राम पर उसके वर्दी में बदमाशी वाले गानों पर रील बनाने के कई वीडियो हैं। इंस्टाग्राम पर उसके फॉलोअर्स की संख्या करीब 14 हजार है। कई लोगों ने उसकी रील्स पर कमेंट्स भी किए हैं। इसके अलावा कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उसके अकाउंट हैं। अमनदीप कौर ज्यादातर मेडिकल लीव पर रहती थी। ये ड्यूटी पर कम ही जाती थी। दफ्तर से छुट्टी लेकर वो नशे की सप्लाई करती थी। इसके अलावा उसे महंगे ब्रांड्स का काफी शौक था। उसके पास महंगी घड़ी, गाड़ियां और आलीशान कोठी भी है।

 

 

 

Leave a Comment