



ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 4 अप्रैल
श्रीराम नवमी उत्सव कमेटी के नेतृत्व में श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में शनिवार को शहर में विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।यह जानकारी श्रीराम नवमी उत्सव कमेटी के प्रधान सुभाष मकरंदी व सीनियर भाजपा के नेता एडवोकेट पीयूष मनचंदा ने जानकारी दी।शोभा यात्रा मंदिर धर्मसभा से निकाली जाएगी।जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे।इसको लेकर श्रीराम नवमी उत्सव कमेटी के लोगों ने सारी तैयारी पूरी कर ली है।शोभायात्रा मंदिर धर्मसभा से से होते हुए बानिआ गली चौकश्रीहनुमान मंदिर चौक,श्री सत्यनारायण बाजार,शहीद भगत सिंह चौंक,सदर बाजार,मछ्छी चौंक जलोखना चौंक शालीमार बाग़ से होते हुए मंदिर धर्मसभा में समाप्त होगी। इस शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र राजस्थानी पगड़ीदारी राम भक्त होंगे।एडवोकेट मनचंदा ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर प्रत्येक साल की तरह इस साल भी शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में शहर के हजारों लोग शामिल होंगे।जो शहर के मंदिर धर्मसभा से प्रारंभ होकर कई इलाकों को भ्रमण करते हुए मंदिर धर्मसभा पर समापन की जाएगी।एडवोकेट मनचंदा ने शहर वासियों को इस शोभायात्रा में बड़ चढ़कर हिस्सा लेने के अपील की है।लोगों से अपील की है कि शांति सौहार्द के साथ शोभायात्रा में शामिल होकर भाईचारक एकता का परिचय दें।