



कपूरथला के गांव धालीवाल बेट एक विवाहिता की हत्या हुई है। मृतका राजबीर कौर के मायके वालों ने सास और पति अमृतपाल सिंह उर्फ जीता पर गला दबाकर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। ढिलवां थाना पुलिस ने मृतका की मां के बयान पर सास और पति के खिलाफ केस दर्ज कर सास मनजिंदर कौर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपी पति अमृतपाल सिंह फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति अमृतपाल सिंह इटली में रहता है और कुछ दिन पहले ही विदेश से लौटा था। मृतक महिला राजबीर कौर की बुआ गुरजीत कौर निवासी गांव बड़ी पत्ती धालीवाल बेट ने बताया कि उनकी भतीजी के मायके वालों ने फोन कर बेटी के घर जाने के लिए कहा था। जब वह राजबीर कौर के घर पहुंची तो देखा कि भतीजी राजबीर कौर का शव कमरे में बेड पर पड़ा था। ससुराल पक्ष के लोग कह रहे हैं कि राजबीर कौर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जबकि राजबीर कौर का पति अमृतपाल सिंह उर्फ जीता मौके से फरार था। इस पर उन्हें शक हुआ कि भतीजी राजबीर कौर ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई है। मृतका की मां करमजीत कौर ने बताया कि राजबीर कौर दो बच्चों की मां थी। उसका 8 साल का बेटा और डेढ़ साल की बेटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी के ससुराल वाले अकसर उसे परेशान करते थे। ससुरालियों ने बेटी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मृतका की सास मनजिंदर कौर ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। मनजिंद कौर का कहना है कि उसका बेटा (मृतका का पति) इटली गया हुआ था। उसकी पत्नी राजबीर कौर के उसके भतीजे गुरजीत सिंह जीता के साथ कथित अवैध संबंध थे। जब अमृतपाल सिंह उर्फ जीता एक मई को भारत वापस आया था। उसे पत्नी राजबीर कौर के अवैध संबंधों का पता चल गया था। दोनों पति-पत्नी के बीच अकसर झगड़े होने लगे। घटना वाले दिन अमृतपाल सिंह ने परिजनों को बताया कि राजबीर कौर ने फंदा लगा लिया है और कहा कि अब मुझे भी मरना है और फिर कार लेकर कहीं चला गया। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह और ढिलवां थाना प्रभारी मनजीत सिंह मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाने के बाद जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि मृतका की मां करमजीत कौर के बयान पर पति अमृतपाल सिंह और सास मनजिंदर कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सास को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने पर अदलात ने जेल भेज दिया है।