सीमा सुरक्षा बल और अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया

सीमा सुरक्षा बल और अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में ड्रोन के जरिए सीमा पार तस्करी के एक बड़े प्रयास को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। यह कार्रवाई 10 मई 2025 को थाना अजनाला के अंतर्गत चक बाला गांव के पास सतर्क स्थानीय लोगों की सूचना पर की गई। संयुक्त टीम ने कृषि क्षेत्रों से हथियारों और विस्फोटकों की एक खेप बरामद की, जिसमें दो .30 कैलिबर पिस्तौल (चार मैगजीन के साथ), 30 जिंदा कारतूस, दो हैंड ग्रेनेड, दो लीवर डेटोनेटर, रिमोट कंट्रोल डिवाइस और चार्जर, कमांड मैकेनिज्म, आठ बैटरी, एक ब्लैक बॉक्स और 972 ग्राम आरडीएक्स शामिल हैं। इस मामले में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और विमान अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Leave a Comment