खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान के समर्थन का ऐलान किया है।पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में युद्ध की आशंका के बीच पन्नू ने एक नया बयान दिया है।एसएफजे(सिख्स फॉर जस्टिस)नाम का संगठन चलाने वाले पन्नू ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो यह नरेंद्र मोदी और नई दिल्ली के लिए आखिरी युद्ध होगा।पन्नू ने भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी युद्ध को पंजाब के लिए भारत से अलग होने का एक मौका कहा है।पन्नू की टिपणी पर प्रतिक्रिया देते हुए शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप के जिलाध्क्षय मुकेश कश्यप ने कहा कि खालिस्तान समर्थक गुरपवंत सिंह पन्नू पहलगाम में मारे गए लोगों के परिवारों से दुख सांझा करने की बजाये पाकिस्तान का समर्थन करने की बात कर रहे हैं और साथ ही देश भगत सिखों को भी पाकिस्तान का समर्थन करने की बात कर रहे हैं, लेकिन पन्नू वे बात भूल रहा है कि भारत का सिख देश प्रेमी है और वह अपने देश के साथ गद्दारी नहीं कर सकता,क्योंकि वह उस गुरु के सच्चे सिपाही और फौज हैं जिन्होंने देश और हिंदूओं की रक्षा के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया और सच्चा देश भक्त है,इसलिए पन्नू भारत के हिंदू सिखों को आपस में लड़ने की बात न करें।उन्होंने आरोप लगाया कि पन्नू का काम देश में हिंदू सिख एकता को खतम करना है,जिसे सफल होने नहीं दिया जाएगा।उन्होंने कहाकि पन्नू एक तरफ खुद को सिख कहता है,दूसरी तरफ कौम को पाक का हितेषी बता रहा है।उन्होंने कहा कि अगर भारत की पाकिस्तान से जंग होती हैं तो सबसे पहले सिख कौम ही दुश्मन का मुकाबला करने आएगी।इतिहास इस बात का गवा है कि हमारे गुरुओं ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया और कभी भी हिंद और सिखों अलग नहीं होने दिया।