समाज सेवा एवं धर्म के कार्यों में शिवसेना शिंदे का कोई सानी नहीं है-मुनीश सूद/रजनीश पसरीचा

मुनीश सूद शिवसेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप वरिष्ठ प्रदेश उपाध्क्षय व रजनीश पसरीचा प्रदेश उपाध्क्षय नियुक्त

कपूरथला

शिवसेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप उस समय भारी बल मिला जब फगवाड़ा के बेबाक हिन्दू नेता मुनीश सूद ने अपने साथियों रजनीश पसरीचा,शशि कुमार कालिया,हरीश कुमार ऋषि ने शिवसेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप में शामिल होने की घोषणा की।इस दौरान पटियाला में प्रदेश अध्यक्ष हरीश सिंगला ने पार्टी में शामिल हुए सभी शिव सैनिको को सिरोपा डाल कर शिव सेना शिंदे में स्वागत किया और समाज,देश एवं धर्म सेवा की शपथ दिलाई।इस अवसर पर हरीश सिंगला द्वारा मनीष सूद को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्क्षय,रजनीश पसरीचा को प्रदेश उपाध्क्षय,शशि कुमार कालिया जिला प्रभारी,हरीश कुमार ऋषि को फगवाड़ा इंचार्ज नियुक्त किया गया।इस अवसर पर नवनियुक्त शिव सैनिको ने प्रदेश अध्यक्ष हरीश सिंगला का धन्यवाद करते हुए उन्हें विश्वाश दिलाया कि वह शिवसेना बाल ठाकरे शिंदे ग्रुप की नीतिओ को घर-घर पहुँचाने और पार्टी की मजबूती के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठां से कार्य करेंगे।मनीष सूद रजनीश पसरीचा ने शिवसेना बाला साहिब  ठाकरे शिंदे इकाई की प्रशंसा की और कहा कि समाज एवं धर्म के कार्यों में शिव सेना शिंदे अच्छा काम कर रही है।उन्होंने कहा कि पंजाब प्रमुख हरीश सिंगला ने जल्द ही फगवाड़ा का दौरा करेंगे।एक भव्य कार्यक्रम करके कार्यकर्ता जोड़ो मुहिम को ताकत दी जाएगी।मुनीश सूद ने कहा कि समाज सेवा एवं धर्म के कार्यों में शिवसेना शिंदे का कोई सानी नहीं है।हिन्दू समाज को हमेशा शिवसेना पर गर्व रहा है।उन्होंने कहा कि समाज एवं धर्म सेवा को लेकर,संतों के दिखाएं गए मार्ग पर खरे उतरते के लिए काम किया जाएगा।सूद ने कहा कि शिव सेना शिंदे पंजाब में अपने यूनिट को और मजबूत करने में लगी हुई है।कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि वे दूर दराज के क्षेत्रों में जाएं और लोगों की परेशानियों को सुने और उनका समाधान निकालें।इस अवसर पर शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप के जिलाध्क्षय मुकेश कश्यप ने मनीष सूद को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्क्षय,रजनीश पसरीचा को प्रदेश उपाध्क्षय,शशि कुमार कालिया जिला प्रभारी,हरीश कुमार ऋषि को फगवाड़ा इंचार्ज नियुक्त किये जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इस पार्टी को और मजबूती मिलेगी।

Leave a Comment