हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला में ‘एक राष्ट्र – एक चुनाव’ विषय पर सेमिनार का आयोजन

 

 

हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की ओर से ‘एक राष्ट्र – एक चुनाव’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। राष्ट्र की चुनावी प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव लाने की इस अवधारणा को समझाने और देश की चुनावी प्रक्रिया को अधिक कुशलता से चलाने तथा कम खर्चीला बनाने के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस सेमिनार में श्री रणजीत सिंह खोजेवाल, ज़िला अध्यक्ष, बीजेपी, कपूरथला, श्री यज्ञदत्त ऐरी, वरिष्ठ नेता, बीजेपी मुख्य वक्ता के रूप में शोभायमान हुए । कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री तिलकराज अग्रवाल जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । इस अवसर पर श्री रौशन लाल सभ्रवाल, ज़िला अध्यक्ष, एससी मोर्चा, बीजेपी, श्री सनी बैंस, ज़िला अध्यक्ष, यूथ बीजेपी, कपूरथला, श्री सतबीर सिंह, सोशल मीडिया इंचार्ज और श्री कमल प्रभाकर, नगर अध्यक्ष, कपूरथला विशेष रूप से उपस्थित हुए । श्री रणजीत सिंह खोजेवाल ने अपने वक्तव्य में एक राष्ट्र – एक चुनाव को भारतीय चुनाव प्रक्रिया के लिए लाभकारी बताते हुए इसके पक्ष में बातचीत की और विद्यार्थियों को इसके समर्थन के लिए प्रेरित किया । श्री यज्ञदत्त ऐरी ने कहा कि लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनावों में अधिक कुशलता लाने में ‘एक राष्ट्र – एक चुनाव’ की अवधारणा लाभकारी सिद्ध हो सकती है और ऐसी प्रक्रिया प्रशासनिक दक्षता को बढ़ा सकती है और चुनाव संबंधी खर्चों को कम कर सकती है । इस अवसर पर संस्था की ओर से ‘एक राष्ट्र – एक चुनाव’ के पक्ष में एक प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया ।  डॉ. कुलविंदर कौर, अध्यक्ष, हिंदी विभाग ने स्रोत वक्ताओं और अन्य गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । कॉलेज प्राचार्या डॉ. अर्चना गर्ग जी ने कॉलेज के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को देश के प्रति अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने में सहायक होते हैं । इस अवसर पर श्री संजीव भल्ला, एकेडेमिक इंचार्ज, श्रीमती सीमा रानी, डॉ. अमनज्योति, श्रीमती रेणु सोनी व अन्य स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित हुए । श्रीमती वरिंदर कौर, कन्वीनर, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब ने बाखूबी मंच संचालन किया

Leave a Comment