-बकाया प्रापर्टी टैक्स जुर्माना व ब्याज सहित तीन दिन में जमा करवाने का अल्टीमेटम
-तय समय में टैक्स जमा न करवाने पर दुकानें सील करने के आदेश
कपूरथला। नगर निगम कपूरथला ने प्रापर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। इस क्रम में नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने रेडक्रास मार्केट और सदर बाजार के 9 दुकानदारों को तीन दिन के अंदर बकाया प्रापर्टी टैक्स जुर्माना व ब्याज सहित जमा करवाने का नोटिस जारी कर अल्टीमेटम दिया है। साथ ही तय समय में रकम जमा न करवाने पर दुकानें सील करने के आदेश जारी कर दिए हैं।नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर की ओर से रेडक्रास मार्केट के छह और सदर बाजार कपूरथला के तीन दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। इस पत्र में निगम कमिश्नर ने हवाला दिया है कि यह नोटिस पंजाब नगर निगम एक्ट 1976 की धारा 138 (सी) अधीन प्रापर्टी टैक्स जमा न करवाने पर दुकानें सील करने के आदेश दिए गए हैं।