



कपूरथला के गांव पीरेवाल के चार युवक बीते दिन रविवार को वैसाखी पर्व पर ब्यास दरिया में नहाते समय पानी में डूब गए थे। इनमें से दो युवकों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। सोमवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। रविवार को दो युवकों को रेस्क्यू कर लिया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई थी। वहीं अन्य दोनों युवकों की तलाश दूसरे दिन भी जारी है। रविवार को वैसाखी पर्व पर गांव पीरेवाल के चार युवक अर्शदीप सिंह, जसपाल, विशाल और गुरप्रीत सिंह ब्यास दरिया में नहाने गए थे। चारों पानी के तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फत्तूढींगा पुलिस और गोताखोरों ने दो युवक अर्शदीप सिंह और जसपाल सिंह को रेस्क्यू कर सिविल अस्पताल कपूरथला पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ब्यास दरिया में डूबे अन्य दो युवक विशाल और गुरप्रीत सिंह की तलाश में दूसरे दिन सोमवार को भी जारी है।सुबह से फिर एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। गांव पीरेवाल के सरपंच हरजिंदर सिंह ने बताया कि सभी चारों युवक 17 -18 वर्ष के हैं। अर्शदीप सिंह औरजसपाल सिंह के शव मिल गए थे। जबकि गुरप्रीत सिंह और विशाल की तलाश जारी है। विशाल ने कुछ दिनों बाद विदेश जाना था। इस घटना से सारा गांव सदमे में है।चारों युवकों के परिवार वालों का रो–रोकर बुरा हाल है। वहीं विशाल और गुरप्रीत सिंह के परिवार वाले अभी भी अपने बच्चों के जिंदा होने की आश लगाए बैठे हैं। हालांकि जैसे–जैसे उनकी तलाश में समय बीतता जा रहा है वैसे–वैसे ही परिवार के लोगों की आंखें भी नम होती जा रही हैं। उनके हौसले भी पस्त हो रहे हैं। क्योंकि दोनों युवकों की तलाश में लगभग 24 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है।