



कपूरथला, 11 अप्रैल
प्राचीन श्री राधा कृष्ण रानी साहिबा मंदिर वेल्फेयर सोसायटी (रजि.) कपूरथला की ओर से मंदिर प्रांगण में 11 अप्रेल से 21 अप्रेल तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए मंदिर वेल्फेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि श्रीराम कथा 12 अप्रेल से 21 अप्रेल तक रोजाना सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे आयोजित की जाएगी। जिसमें श्रीमन्माध्वगौड़ेश्वर वैष्णवाचार्य देवांशु गोस्वामी जी महाराज (श्रीधाम वृंदावन वाले), श्रीराम कथा 12 अप्रेल को मंगलाचरण, 13 अप्रेल को रामायण महिमा, 14 अप्रेल को सती चरित्र, शिव पार्वती विवाह, 15 अप्रेल को राम अवतार के कारण एवं श्रीराम जन्मोत्सव, 16 अप्रेल को प्रभु बाल लीला वर्णन, विश्वामित्र यज्ञ रक्षा, अहिल्या उद्दार, श्रीराम जानकी विवाह, 17 अप्रेल को कैकई वर याचना, श्रीराम वन गमन, 18 अप्रेल को चित्रकूट लीला प्रसंग, दशरथ शोक, भरत मिलाप, 19 अप्रेल को सीताहरण, शबरी पर कृपा, हनुमान सुग्रीव मिलन, बाली वध, 20 अप्रेल को सुंदरकांड कथा, श्रीराम जी लंका आगमन, राम राज्याभिषेक, कथा विश्राम व 21 अप्रेल को प्रात:7 बजे मंदिर में हवन यज्ञ व पूर्णाहुति डाली जाएगी।