आयकर विभाग के 56 अधिकारियों की टीमों ने कपूरथला से कांग्रेसी विधायक राणा गुरजीत सिंह के ठिकानों पर छापामारी की

आय से अधिक संपत्ति मामले में आयकर विभाग के 56 अधिकारियों की टीमों ने वीरवार सुबह 6 बजे पंजाब के कपूरथला से कांग्रेसी विधायक और बड़े कारोबारी के रूप में पहचान रखने वाले राणा गुरजीत सिंह के ठिकानों पर छापामारी की। इनकम टैक्स की टीमों ने सुबह तड़के ही कांग्रेसी विधायक राणा गुरजीत सिंह के चंडीगढ़ के सेक्टर-4 स्थित कोठी नंबर-16 में, सेक्टर-3 में एमएलए फ्लैट्स में, कपूरथला स्थित घर पर, रूपनगर में विधायक के एक करीबी के सहित कुल 6 जगहों पर छापामारी की। आईटी के अधिकारियों के साथ आईटीबीपी के जवानों की टीम भी मौजूद थी। सेंट्रल एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें आय से अधिक संपत्ति और कुछ कंपनियों के बीच हुए भारी ट्रांजेक्शन से जुड़े सबूत मिले थे, जिसको लेकर यह छापामारी की गई। खबर लिखे जाने तक शाम 7 बजे तक आयकर विभाग की टीमें चंडीगढ़ में विधायक राणा गुरजीत सिंह के घर और एमएलए फ्लैट्स में अपनी कार्रवाई करती रहीं। बताया जा रहा इनकम टैक्स के यह 56 अधिकारियों की टीम गुरुग्राम, दिल्ली और नोएडा से आई थी, यहां आकर इनकम टैक्स के अफसरों ने पंजाब नंबर की 20 टैक्सी किराए पर लीं और अलग-अलग ठिकानों पर रेड करने पहुंचे। बता दें विधायक राणा गुरजीत सिंह की उत्तर प्रदेश में कई शुगर मिल, डिस्टलरी कंपनी और कंपनियां भी हैं। सुबह 11.30 बजे आयकर विभाग की टीम ने सेक्टर-4 स्थित कोठी नंबर-16 में छापामारी करते हुए कुछ डिजिटल डिवाइस रूपी रिकॉर्ड बरामद किए, जो आय से अधिक संपत्ति और कुछ कंपनियों के बीच हुई भारी ट्रांजेक्शन को लेकर रिकॉर्ड दिखा रही थी, इस पर आयकर विभाग की टीम ने मौके पर फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया। पांच से छह लोगों की फॉरेंसिक टीम ने कोठी के अंदर जाकर कई रिकॉर्ड और डिजिटल डिवाइस अपने रिकॉर्ड में लिए। हालांकि इनकम टैक्स के अधिकारी जो छापामारी करने पहुंचे थे, उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि उनकी कार्रवाई अभी जारी है, छापामारी पूरी होने के बाद ही टीम इस पूरे मामले में कोई तथ्य पेश कर सकती है। फरवरी 2018 में भी पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक राणा गुरजीत सिंह के चंडीगढ़ स्थित घर और सेक्टर-8 सी स्थित एससीओ नंबर-49-50 में ऑफिस पर रेड हुई थी। इस दौरान 200 अधिकारियों की टीम ने विधायक राणा गुरजीत के 10 ठिकानों पर रेड की थी। उस दौरान उनके चार्टेड अकाउंटेंट त्रिलोकी नाथ सिंगला के घर पर भी रेड हुई थी। जोकि राणा ग्रुप ऑफ कंपनीज के खातों को संभालते थे। इस दौरान आईटी ने राणा शुगर, राणा पॉलिकोट, राणा डिस्टलरी और राणा इन्फोर्मेटिक्स से जुड़ी कंपनियों के ऑफिस पर रेड कर दस्तावेज जब्त किए थे। पंजाब में कांग्रेस की सरकार के समय विधायक राणा गुरजीत सिंह को पूर्व सीएम कैपटन अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी राणा गुरजीत सिंह के बेटे को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट एफईएमए के तहत फाॅरेन शेयर्स के रूप में 18 मिलियन डॉलर कमाने के लिए समन कर चुकी है।

Leave a Comment