



कपूरथला — गांव भक्तपुर (दंदूपुर) ग्राम पंचायत नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन गुरपाल सिंह इंडियन के नेतृत्व में आम आदमी में शामिल हो गई हैं।जिनका चेयरमैन इंडियन ने जोरदार स्वागत करते हुए ने उचित सम्मान देने का वादा किया।इस मौके पर चेयरमैन इंडियन ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार देश की आजादी के बाद पहली बार पंजाब में सभी वर्गों के लोगों की अपनी सरकार के रूप में उभर कर सामने आई है क्योंकि मान सरकार द्वारा किसी भी वर्ग की उपेक्षा नहीं की गयी है।बल्कि मान सरकार ने जन–हितैषी एवं विकासोन्मुख निर्णय लिये हैं,जिससे प्रदेश की जनता पूर्णतःसंतुष्ट एवं प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे है।इस मौके पर चेयरमैन इंडियन ने कहा कि ग्राम पंचायत भक्तपुर (दंदूपुर)की सरपंच जसबीर कौर,पंच रुपिंदर कौर,पंच कुलवंत कौर,पंच प्रविंदरजीत कौर,नरिंदर कौर,पंच जगीर सिंह,पंच परमजीत सिंह समेत पंच विजय कुमार,पूर्व सरपंच गुरदेव सिंह लंबरदार,पूर्व पंचायत सदस्य राजनबीर सिंह,परमजीत सिंह लाली,जसदेव सिंह,राजविंदर सिंह,बलवीर सिंह,अमरेंद्र सिंह,वरिंदर सिंह,सुखदेव सिंह और उनके परिवार वाले आप पार्टी में शामिल हुए है।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाली ग्राम पंचायतों को उचित सम्मान दिया जाएगा।समाज का हर वर्ग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहा है।इस अवसर पर समस्त ग्राम पंचायत भक्तपुर (दंदूपुर)ने चेयरमैन इंडियन को पूर्ण विश्वास दिलाया कि वे पार्टी की बेहतरी और मान सरकार के संदेश को घर–घर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष अमरीक सिंह ढिल्लो,ब्लॉक अध्यक्ष अनमोल कुमार,इवेंट प्रभारी गौरव कंडा,एडवोकेट मनदीप सिंह, सुखदेव सिंह रिंकू आदि उपस्थित थे।