ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब की तरफ से 8 फरवरी को मेगा मेडिकल कैंप

 

कपूरथला 21 जनवरी : ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब की तरफ से 8 फरवरी को रखे गए मेगा मेडिकल कैंप के संबंध में एक मीटिंग जिला जिला चेयरमैन सरबजीत और  महिला विंग की प्रधान सुशील शर्मा की अगुवाई में हुई। जिसमें मुख्य तौर पर प्रदेश प्रधान सुकेत गुप्ता एडवोकेट और उप प्रधान राजिंदर राजू विशेष तौर  पर शामिल हुए। उन्होंने मीटिंग  के दौरान बताया कि इस कैंप में मेहमान के तौर पर संत बाबा अवतार सिंह जी सूरसिंह वाले , पर्यावरण प्रेमी पद्मश्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल राज्यसभा सदस्य, आचार्य महामंडलेश्वर संत कमल किशोर दिव्य शक्ति अखाड़े वाले सहारनपुर से , ज्योतिषाचार्य श्री रोहित कुमार जी महाराज, चंडीगढ़ से ,महामंडलेश्वर सन्त श्री ओम योगी जी महाराज, चंडीगढ़ तथा डिप्टी कमिश्नर कपूरथला  श्री अमित पंचाल पर आ रहे हैं । यह कैंप नगर निगम कमिश्नर अनूपम कलेर की रहनुमाई में होने जा रहा हैं । इस कैंप में वर्ल्ड कैंसर केयर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से 4 बसे भेजी जा रहीं हैं जिसमें एक बस में कैंसर का चेकअप किया जाएगा और एक में आंखों का , इसी प्रकार मौके पर खून दान कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें सिविल अस्पताल कपूरथला के बल्ड बैंक की टीम की ओर से स्वयं इच्छा से  खून दान करवाया जायेगा । इस मौके पर आंखों के विशेष डॉक्टर संदीप धवन की ओर से भी  आंखों का चेकअप किया जाएगा।  इसी प्रकार श्री प्राणनाथ जागृति सेवा समिति पंजाब की ओर से मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। राजिंदर राजू ने बताया कि यह सब कुछ एक ही जगह एक ही समय में होगा। जिसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम पूरी तरह सहयोग दे रहा हैं । इस मीटिंग में सुल्तानपुर लोधी से चेयरमैन जगजीत धन्जू, हरनेक सिंह ,व्यापार मंडल के चेयरमैन  तरुन परुथी , प्रधान सार्जेंट गौरव , उप प्रधान हरीश अरोड़ा,  जिला प्रधान जगमोहन सिंह,विशाल अग्रवाल ,संदीप गांधी , सोशल मीडिया इंचार्ज आकाश कपूर ,जिला बार एसोसिएशन के उप प्रधान  पीयूष मनचंदा , महेश कुमार रूरल विंग की टीम , होशियारपुर महिला विंग प्रधान ज्योति खन्ना , जिला महिला विंग कपूरथला उप प्रधान रंजूज कौर ,ज्योति ,किरण बाला, जिला बार एसोसिएशन प्रधान अरुण खोसला स्टूडेंट विंग के प्रधान गुरप्रीत सिंह गोपी आदि मौजूद थे।

 

 

Leave a Comment