लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना गिरफ्तार

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने बुधवार को बताया कि पुलिस पार्टी देव डेयरी, जालंधर के पास तैनात थी, जब उन्हें सूचना मिली कि लोगों को लूटने वाला एक गिरोह किसी अन्य अपराध की योजना बना रहा है। उन्होंने बताया कि गिरोह के सरगना की पहचान सैमन उर्फ डीसी पुत्र युनस मसीह निवासी गांव गाखलां कॉलोनी, पुलिस स्टेशन लांबड़ा, जालंधर के रूप में हुई है, जो इस समय घुमान डेयरी के सामने बैठा था। उन्होंने कहा कि इसके बाद छापेमारी की गयी और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और एक तेजधार हथियार बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान गिरोह के दो अन्य सदस्यों की पहचान सुमित उर्फ मत्ता निवासी अंगीठियां वाला चौक बस्ती दानिशमंदा जालंधर और रोबिन पुत्र युनस मसीह निवासी गांव गाखलां कॉलोनी, पुलिस स्टेशन लांबड़ा जालंधर के रूप में हुई, जो भी इस गिरोह से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।

 

 

 

Leave a Comment