ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला 2 दिसंबर :
ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब के प्रधान सुकेत गुप्ता एडवोकेट ने अनुपम कलेर कमिश्नर नगर निगम को आई ए एस बनने की बधाई दी । इस मौके पर उन्होंने बताया कि मैडम अनुपम कलेर ने पिछले 2 सालों में कपूरथला के नगर निगम कमिश्नर रहते हुए आमदनी को दोगुना कर दिया । उनके द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी के लिए किए गए कार्य सराहनीय हैं ।उन्होंने कहा नगर निगम में विपक्ष की सरकार होने के बावजूद उन्होंने हर इम्तिहान में सफलता हासिल की ओर विरोधियों को भी अपनी तरफ कर लिया।इसी प्रकार शहर में लंबे समय से बंद पड़ा ट्रीटमेंट प्लांट को सही कर दोबारा चलवाया, शहर की मॉल रोड को सुंदर बनाने के लिए किए जा रहे कार्य, तथा शहर की नुहार बदलने के लिए सभी पार्कों को निजी एन जी ओ को देख रेख कि जिम्मेवारी से उन्होंने पार्कों को नया जीवन दान दिया हैं। उन्होंने कहा उनके आई ए एस बनने से जहां परिवार में खुशी की लहर है वही नगर निगम के सभी कर्मचारियों में उत्साह का माहौल हैं । उनकी पदोन्नति के लिए उन्होंने पंजाब सरकार का धन्यवाद किया। इस मौके पर उनके साथ बी एन गुप्ता सीनियर पत्रकार प्रिंस अरोड़ा ऑफिस इंचार्ज , हरीश अरोड़ा,राजिंदर राजू ने भी अनुपम कलेर को बधाई दी।
फोटो :अनुपम कलेर को आई ए एस बनने पर बुका देकर बधाई देते हुए ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब के प्रधान