कपूरथला में हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को घेर कर उसके साथ मारपीट कर मोबाइल फोन लूट लिया

 

कपूरथला में आपराधिक घटनाएं थम नहीं रही हैं। जिले में लूटपाट और चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला कपूरथला के टैगोर नगर से सामने आया है। यहां दिनदहाड़े हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को घेर कर उसके साथ मारपीट कर मोबाइल फोन लूट लिया। घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित युवक रीतिक ने घटना की सूचना पीसीआर टीम को दी। मौके पर पहुंचे पीसीआर के सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह और एएसआई मंगा सिंह ने जांच के बाद युवक की शिकायत पर संबंधित थाना पुलिस में केस दर्ज कराया है। बाबा दीप नगर के रहने वाले पीड़ित रीतिक ने बताया उसे रास्ते में बाइक सवार लुटेरों ने हथियार के बल पर घेर लिया और वह उससे फोन मांगने लगे। जब उसने विरोध किया तो लुटेरों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वह उससे फोन छीनकर फरार हो गए।

Leave a Comment