कपूरथला के गांव सैदो भुलाना में एक अध्यापक के घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने घर से लाखों रुपये का समान चोरी किया और फरार हो गए। हालांकि घर के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिघ्ध बाइक सवार कैद हुए हैं। वहीं पीड़ित की शिकायत के बाद थाना सदर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी एएसआई पूरनचंद ने करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोरों की पहचान की जा रही है। पुलिस के अनुसार गांव भुलाना के स्कूल में अध्यापक रमन कुमार गांव में किराये के मकान में रहते हैं। रमन कुमार मूल रूप से अमृतसर के रहने वाले हैं। 24 दिसंबर को स्कूल मे छुट्टियां होने के बाद वह अपने घर अमृतसर गए थे। 29 दिसंबर की सुबह पड़ोसियों का उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। जब गांव भुलाना पहुंचा तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर घर से एलईडी टीवी, इनवर्टर सेट, कोट पैंट सूट और घर पर कैश भी चोरी हो चुका था। अज्ञात चोरो की गतिविधि नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। आधी रात के बाद दो बाइक सवार फुटेज में कैद हुए हैं। इसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।