बठिंडा में पुलिस मुलाजिम 70 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी घूसखोर हेड कांस्टेबल रिश्वत की रकम लेकर फरार हो गया। विजिलेंस की टीम ने आरोपी का पीछा कर गिरफ्तार किया है। बठिंडा के पुलिस थाना संगत में तैनात हेंड कांस्टेबल बुधवार को 70 हजार रुपये रिश्वत लेकर फरार हो गया। आरोपी स्कॉर्पियो कार में सवार होकर भाग रहा था। विजिलेंस की टीम को आरोपी को पकड़ने के लिए फायरिंग करनी पड़ी। हालांकि विजिलेंस अधिकारी फायरिंग की बात से मना कर रहे हैं। विजिलेंस ने आरोपी हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। विजिलेंस के डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि विजिलेंस ब्यूरो के पास गांव पथराला निवासी जगविंदर सिंह ने शिकायत दी थी। उसने बताया था कि दिवाली वाले दिन गांव पथराला में युवक की हत्या हुई थी। युवक की हत्या मामले में इस्तेमाल किए गए हथियार और एक महिला के नाम पर दर्ज हथियार को भी उक्त हत्या केस में नामजद करने का डर दिखाकर हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह उनसे एक लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। बुधवार को जब हेड कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता से बीबी चौक पुल के नीचे 70 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था तो विजिलेंस की टीम ने ट्रैप के अनुसार उसे पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी हेड कांस्टेबल अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर नेशनल हाईवे की तरफ फरार हो गया। विजिलेंस टीम जब आरोपी का पीछा कर रही थी तो आरोपी ने गाड़ी को दौड़ाते हुए एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। उसकी गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ गई। इससे गाड़ी का टायर फट गया। इसके बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया। उक्त घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि विजिलेंस टीम ने स्कॉर्पियो के टायर पर फायरिंग कर उसे रोका है। इसके बाद ही विजिलेंस ने उसे गिरफ्तार किया है। वहीं, विजिलेंस डीएसपी कुलवंत सिंह ने कहा कि विजिलेंस की टीम ने कोई फायर नहीं किया है। गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ने से टायर फटा था। इसके बाद गाड़ी रुकी और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।