शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव ड्राफ़्ट वोटर सूचियों के प्रारूप का प्रारंभिक प्रकाशन आज

 

24 तक दिया जा सकेगा दावे व आपत्तियां

 

कपूरथला, 2 जनवरी: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए ड्राफ़्ट वोटर सूचियों के प्रारूप का प्रारंभिक प्रकाशन 3 जनवरी को किया जा रहा है।

 

डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अमित कुमार पांचाल ने जिले के सभी रिवाइजिंग अथॉरिटी-कम-एस.डी.एम को निर्देश दिया गयी है कि वह वोटर  सूची का प्रारूप प्रकाशना के उपरांत डिप्टी कमिश्नर कार्यालय, संबंधित एस.डी.एम. कार्यालय , तहसील कार्यालय, पटवार कार्यालय और समूह नोटीफाईड गुरुद्वारा साहिबान चिपकाने को कहा।

 

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक वोटर सूची की प्रकाशना के संबंध में दावे एवं आपत्तियां 24 जनवरी तक प्राप्त की जानी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी दावा आपत्ति 1 से अधिक व्यक्तियों के संबंध में नहीं की जा सकेगी तथा प्रत्येक दावा आपत्ति आवेदक द्वारा सत्यापित लिखित रूप में प्राप्त होनी चाहिए।

 

उन्होंने यह भी बताया कि दावे एवं आपत्तियां सक्षम अथारिटी को व्यक्तिगत रूप से लिखित अथवा डाक द्वारा भेजी जा सकती हैं। केवल वही व्यक्ति जिसकी उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक है और जिसका नाम पहले से ही उस चुनाव क्षेत्र की वोटर सूची में दर्ज है। वह आपत्ति दर्ज करा सकता है

 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपत्तिकर्ता द्वारा प्रस्तुत आपत्ति की कॉपी जिस व्यक्ति के बारे में आपत्ति की गई है, के पास पहुँच कर दोनों पक्षों की बात सुनी जाये।

 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की वोटर सूचियों के संबंध में प्रशासनिक कार्यवाही को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें।

 

 

 

Leave a Comment