नए साल 2025 के इस्तकबाल को कांगड़ा घाटी की पर्यटन नगरी धर्मशाला व बौद्ध नगरी मकलोडग़ंज में सैलानियों की बहार आ गई है। पर्यटकों ने मकलोडगंज, नड्डी, भागसूनाग, धर्मकोट, खनियारा सहित अन्य पर्यटक स्थलों का रुख कर लिया है, जिसके चलते हज़ारों की संख्या में पर्यटक नए साल का स्वागत करने के लिए पहुंच गए हैं। आज मंगलवार की शाम व रात को होटलों, रेस्तरां व ओपन स्पेश में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें डिजे, सिंगर परफार्मेंस, लोक गायकों के लोकगीत-लोकनृत्य व लोक वाद्य यंत्रों की भी प्रस्तुतियां करवाई जाएंगी। इसके साथ ही एचपीटीडीसी के मकलोडग़ंज स्थित क्लब हॉउस व होटल भागसू में भागसू क्वीन चुनी जाएगी। साथ ही बेस्ट कपल व बेस्ट बेबी डांस के खिताब से भी पर्यटकों को नवाजा जाएगा। उधर, लगातार मकलोडग़ंज पहुंच रहे पर्यटकों को लंबे ट्रैफिक जाम ने खूब परेशान किया है।इस सब के बीच में धर्मशाला-मकलोडग़ंज में नए साल के स्वागत को पर्यटकों में भी खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही यंहा के मौसम को भी खूब एंज्वॉय कर रहे हैं, हालांकि नड्डी, धर्मकोट, भागसूनाग व मकलोडग़ंज में बर्फबारी न होने से पर्यटक मायूस भी हो रहे हैं। पर्यटकों को अब नए साल के साथ बर्फबारी की भी आस लगी हुई है। होटल क्लब हाउस व भागसू होटल में नववर्ष जश्न आज 31 दिसंबर को रात साढ़े सात बजे शुरू होगा, और करीब 10 बजे तक चलेगा। इसके अलावा होटल धौलाधार व अन्यों को भी सजाया गया है। पर्यटक नगरी मकलोडगंज में नववर्ष के लिए पर्यटकों का आगमन काफी संख्या में हो गया है। हिमाचल पर्यटन निगम की यूनिट्स की बात करें तो न्यू ईयर के लिए 80 फीसदी से अधिक बुकिंग हो चुकी है। इसके अलावा निजी होटलों में भी 70 से 80 फीसदी तक आक्यूपेंसी पहुंच गई है।