शादी वाले घर में मातम, आरोपियों ने तैश में आकर एक युवक पर गाड़ी चढ़ा दी, मौत

 

 जालंधर में सोमवार देर रात एक शादी वाले घर में मातम छा गया। यहां एक प्रवासी परिवार के घर पर शादी चल रही थी। शादी में डीजे बज रहा था। तभी कुछ शराबी युवक बिना शादी धमके। शराबी युवकों ने शादी में विवाद कर दिया और इसके बाद तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। आरोपियों ने तैश में आकर एक युवक पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि तीन युवों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला जालंधर के कालिया कॉलोनी का है जहां प्रवासी परिवार के घर पर शादी चल रही थी। परिवार ने गली बंद करने की परमिशन लेकर समारोह गली में ही कर रहे थे। तभी शराब के नशे में कुछ पंजाबी युवक शादी में घुस आए। इनमें गगन नाम का युवक साथियों सहित डीजे पर डांस करने लगा। शादी वाले परिवार के लोगों ने एतराज जताया और युवकों को वहां से जाने के लिए कहा। इस पर शराब के नशे में धुत आरोपी युवक भड़क गए। इसके बाद उन्होंने तेजधार हथियारों से कई युवकों पर हमला कर दिया और एक युवक पर गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के लोगों के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अमन कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। वहीं इस घटना के बाद शादी वाले घर में मातम छा गया है और पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग कर पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं।

 

 

Leave a Comment