IND vs AUS: सोची-समझी साजिश का शिकार बना भारत, बांग्लादेश से निकला हार का कनेक्शन

 

मेलबर्न में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेक दिए। एक समय लग रहा था कि भारत आसानी से मैच को ड्रॉ करवा लेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे भारत फिसड्डी साबित हुआ। इसी के साथ अब भारत का डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलना मुश्किल हो गया है। हालांकि अभी एक टेस्ट मैच बाकी है, लेकिन उसे भारत जीत भी जाता है, तब भी भारत की राह आसान नहीं होगी। खैर, बात मेलबर्न टेस्ट की करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 184 रन से जीत पाई है, जो कि भारत के लिए एक बड़ी हार है। मैच में भारत को सिर्फ उसके दिग्गज बल्लेबाजों ने हराया, बल्कि मैदान के बाहर फैसला दे रहे एक शख्स ने इस हार की आग में घी डालने का काम किया। आइए जानते हैं कैसे। 340 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी लय में नहीं दिखे। कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप शो यहां भी जारी रहा, जबकि विराट कोहली और केएल राहुल आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के आगे नतमस्तक हो गए। हालांकि यशस्वी जायसवाल अकेले इस मैच को ड्रॉ की ओर ले जा रहे थे और शानदार पारी खेल रहे थे। जब वह 84 रन पर थे, तो पैट कमिंस की ऊंची उठती गेंद पर शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए। बस यहीं से बाजी पलट गई। यशस्वी जायसवाल इस गेंद पर आउट नहीं थे। मैदान पर अंपायर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों की अपील पर नाटआउट दिया था। इस पर पैट कमिंस ने डीआरएस ले लिया। अब बात पहुंची थर्ड अंपायर तक और रिप्ले देखा गया। रिप्ले में स्नीकोमीटर कोई भी स्पाइक नहीं दिखा रहा था, लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। थर्ड अंपायर थे बांग्लोदश के शारफुद्दौला, जिनके इस डिसीजन को विवादस्पद करार दिया जा रहा है। फैंस कहते दिखे कि बांग्लादेश नहीं चाहता कि भार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेले। यशस्वी जायसवाल को मैच में थर्ड अंपायङ्क्षरग कर रहे बांग्लोदश के शारफुद्दौला ने आउट करार दिया है। अब फैंस उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं कि भारत को हराने में बांग्लादेश का बड़ा हाथ है, क्योंकि मैदान के अंपायर ने जायसवाल को नॉटआउट करार दिया, जबकि थर्ड अंपायर शारफुद्दौला ने आउट दे दिया। वह भी तब, जब स्नीकोमीटर बल्ले ओर गेंद के बीच कोई संपर्क नहीं बता रहा था। फिर क्यों जायसवाल को आउट दिया गया। मैच में मात्र यशस्वी जायसवाल की एकमात्र खिलाड़ी थे, जो आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अच्छे से खेल रहे थे और मैच को ड्रॉ की ओर ले जा रहे थे। फैंस का कहना है कि यह सोचीसमझी साजिश है, जिसके चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा है।

 

 

 

 

Leave a Comment