वडाला बांगर पुलिस चौकी के बाहर ब्लास्ट, 28 दिन में आठवां धमाका

थाना कलानौर में बीते 48 घंटों में दूसरी बड़ी वारदात सामने आई है। चौकी बख्शीवाल पर हुए हमले के बाद शुक्रवार देर शाम को बंद पुलिस चौकी वडाला बांगर में धमाका हुआ। धमाके से आसपास के घरों के लोग सहम गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि चौकी में लगे दरवाजे के शीशे टूट गए। बताया जा रहा है कि इस चौकी को पुलिस कर्मचारियों की कमी के चलते बंद कर दिया गया था। वहीं सूत्रों के अनुसार वडाला बांगर में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान समर्थक संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। रात को हुए धमाके के बाद फिलहाल पुलिस चौकी में फोरेंसिक जांच चल रही है। पुलिस ने चौकी बख्शीवाल में हुए हमले के मामले में अज्ञात लोगों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 324(4) विस्फोटक अधिनियम 4,5 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  जानकारी के अनुसार वडाला बांगर की चौकी में रात को धमाके से लोग दहल गए। लोग डर के घरों से बाहर निकले तो पता चला कि पुलिस थाने से आवाज आई है। इसके बाद यहां रात भर पुलिस की गाड़ियों के सायरन बजते रहे। गुरदासपुर में दूसरी बार पुलिस चौकी में धमाका हुआ है। बढ़ती वारदातों से राज्य की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होते दिख रहे है। पुलिस की कोशिशों के बावजूद लगातार हमले चिंता का विषय बन रहे हैं। इन सभी हमलों में सिर्फ पंजाब पुलिस को ही टारगेट किया जा रहा है। हालाकि यहां यह भी गौर रहे कि इन हमलों में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है और निशाना बंद चौकियों को ही बनाया जा रहा है।सुखविंदर सिंह निवासी जौड़ा ने बताया कि रात लगभग नौ बजकर 30 मिनट पर पुलिस चौकी वडाला बांगर में धमाके की आवाज सनाई दी। उन्होंने बताया कि उनकी माता दिल की मरीज हैं, धमाके की आवाज से उनकी हालत बिगड़ गई। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी हरीश दायमा ने कहा कि स्थानीय लोगों ने डीएसपी और कंट्रोल रुम पर काल करके हमले संबंधी सूचित किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी  पहुंचे। देखा गया कि शीशे का दरवाजा टूटा हुआ था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment