कन्नौज —– उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस पानी के टैंकर से टकरा गई। घटना के दौरान मौके पर चीख–पुकार मच गई। इस हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।हादसा कन्नौज जिले के सौरिख के सकरावा क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि डबल डेकर बस कई यात्रियों को लेकर जा रही थी, तभी वह अचानक से आगे जा रहे वाटर टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। एसपी कन्नौज ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ हो सकता है।