



ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला , 25 नवंबर :
8 दिसंबर को कपूरथला में सेवा,सुरक्षा और संस्कार की सोच को लेकर कार्य करने वाली विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा मैराथन का आयोजन किया जाएगा।इसकी तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है।सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के समूह पदाधिकारिओं व कार्यकर्ताओ की एक बैठक बजरंग दल के जिला अध्क्षय आनंद यादव,जिला उपध्क्षय चंदन शर्मा व जिला उपध्क्षय दीपक मरवाहा की अध्यक्षता में हुई।इसमें आगामी नशा मुक्त मैराथन के विषय पर चर्चा की गई।यह मैराथन आठ दिसंबर को आयोजित होगी,जिसका उद्देश्य समाज में नशा मुक्त संदेश फैलाना है।बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ से अपील की गई की वह इस मैराथन का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे।जिससे नशे के दुष्टप्रभावो के प्रति जागरूकता बढ़ सके।इस बैठक में विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के अध्क्षय नरेश पंडित व जिला अध्क्षय जीवन प्रकाश वालिया ने बताया कि इससे नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए जनसामान्य को प्रेरणा मिलेगी।नरेश पंडित ने बताया इस मैराथन में बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज दौनेरिया, हल्का विधायक राणा गुरजीत सिंह, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमेन गुरपाल सिंह इंडियन सहित समाज की कई प्रमुख हस्तिया शिरकत करेंगी।नरेश पंडित ने कहा हमारा देश युवाओं का देश है और आज का युवा जो देश की प्रगति की नींव है वह नशे की तरफ भटक रहा है इसलिए युवाओं को खेल की तरफ जाना चाहिए और अपनी दोस्ती नशा मुक्त दोस्ती रखनी चाहिए जिससे वह भविष्य में किसी प्रकार का नशा ना करें जिससे उनकी प्रतिभा में और भी निखार आये और वह अपने परिवार समाज और देश के लिए अपना सार्थक योगदान दें।आनंद यादव और चंदन शर्मा ने कहा युवा पीढ़ी की रगों में घुल रहा नशा देश को खोखला कर रहा है। नशाखोरी आतंकवाद से भी ज्यादा खतरनाक है।उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ रही नशे की लत देश की सबसे बड़ी कमजोरी है।जब दूसरे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरा जोर लगा देते हैं तो फिर अपराधों को जन्म देने के लिए जिम्मेदार नशाखोरी को जड़ से खत्म करने की दिशा में प्रयास क्यों नहीं हो रहे हैं।आनंद यादव ने कहा कि जब आतंकवाद से निबटने के लिए इतना धन खर्च हो रहा है तो नशा मुक्ति पर इतना धन खर्च क्यों नहीं किया जा रहा है।नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि वे युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने की दिशा में चलाए जा रहे अभियान में सब मिलकर भागीदारी निभाएं।इस अवसर पर बजरंग दल के जिला उपाध्क्षय मुनीश बजरंगी,सीनियर नेता अशोक कुमार, जिला उपाध्क्षय गुलशन मेहरा,जिला उपाध्क्षय कवि बजाज,हनी कुमार आदि उपस्थित थे।