भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

 

पाली। पालीजोधपुर हाईवे पर मंगलवार रात 2 बजे एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक मरीज को एक एंबुलेंस से दूसरी में शिफ्ट किया जा रहा था। इस दौरान एक तेज़ रफ्तार डंपर ने खड़ी एंबुलेंस को टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं, एक ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति की जान चली गई। पाली के रोहट थाना क्षेत्र के गाजनगढ़ टोल नाके के पास एक एंबुलेंस सड़क पर अचानक आए मवेशी से टकरा गई। इस टक्कर के बाद एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई और मरीज को जोधपुर ले जाने के लिए दूसरी एंबुलेंस मंगाई गई। जब मरीज को शिफ्ट किया जा रहा था, तभी एक डंपर ने खड़ी एंबुलेंस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिलाएं सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरीं।इस हादसे में बाड़मेर जिले के बारासन निवासी मोहनी देवी (42), गुड़ा मालानी निवासी फगली देवी (45) और एंबुलेंस ड्राइवर सुनील बिश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी एंबुलेंस के ड्राइवर ने जोधपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक अन्य मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।मरीज अशोक कुमार, जिसकी उम्र 21 वर्ष है, जालोर जिले के वाडानया भादवी का निवासी है। हाल ही में वह एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था और उसका इलाज पालनपुर (गुजरात) के अस्पताल में चल रहा था। उससे मिलने आईं उसकी मौसी मोहनी देवी और भुआ फगली देवी एंबुलेंस में सवार थीं। गनीमत रही कि मरीज के अन्य परिजन साइड में खड़े थे, वरना हादसा और भी बड़ा हो सकता था।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। ड्राइवर की बॉडी जोधपुर हॉस्पिटल में है। हादसे की जांच की जा रही है, और डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

Leave a Comment