हिमाचल में तीन और नए नगर निगम – हमीरपुर, ऊना और बद्दी में बनेंगे

 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। सबसे बड़ा फैसला नगर निगम को लेकर हुआ। कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि हिमाचल में तीन और नए नगर निगम बनाए जाएंगे। यह नगर निगम हमीरपुर, ऊना और बद्दी में बनेंगे। यही नहीं, नगर निगम के साथ नगर परिषद और नगर पंचायतें बनाने पर भी बैठक में फैसला लिया गया । इसके तहत नादौन और जाबली को नगर परिषद बनाने की घोषणा हुई, जबकि संधोल, बड़सर, धर्मपुर, भोरंज, बगांणा व कुनिहार को नगर पंचायत बनाने का फैसला लिया गया।कर्मचारियों की बात करें तो लोक निर्माण विभाग में तैनात मल्टी टास्क वर्कर्ज के लिए बड़ा फैसला हुआ। इनका मानदेय 500 रुपए बढ़ाने का फैसला लिया गया। बढ़े हुए मानदेय के साथ अब मल्टी टास्क वर्कर्ज को प्रतिमाह पांच हजार रुपए मिला करेंगे। मंत्रिमंडल ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए 30 पद सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के सृजित कर भरने की मंजूरी दी। इसके अलावा 326 पद और स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों में विभिन्न श्रेणियों के 28 पद स्वीकृत किए हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग में 25 सहायक आबकारी एवं काराधान अधिकारी के सृजित कर व भरने की मंजूरी दी। 10 पद राज्य चयन आयोग के लिए मंजूर किए गए हैं। कैबिनेट ने शनिवार को फैसला लिया 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाया जाएगा। इससे बुजुर्गों को पांच लाख प्रति वर्ष का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा। एकल नारी, विधवाओं को मकान बनाने के लिए तीन लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

Leave a Comment