555वां प्रकाश पर्व- प्रकाश पर्व के अवसर पर अधिकारी सेवाभाव से अपना कर्तव्य निभायें : डिप्टी कमिश्नर

 

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिविल व पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियों की समीक्षा

 

कंट्रोल रूम नंबर 01828-222169 जारी

 

पुड्डा कॉलोनी और दाना मंडी में पार्किंग की व्यवस्था

 

साफ-सफाई, पेयजल, मेडिकल टीमों की तैनाती, सुचारु व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का दिया आदेश

 

दाना मंडी में बनेगा अस्थाई बस स्टैंड

 

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

कपूरथला, 12 नवंबर:

 

श्री गुरु नानक देव जी के 15 नवंबर को मनाए जाने वाले 555वें प्रकाश पर्व समारोह के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पांचाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को श्रद्धालुओं के आगमन के मद्देनजर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

 

उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी ड्यूटी पूरी सेवा भाव से निभाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

 

आज यहां जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स के मीटिंग हॉल में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पांचाल ने कहा कि लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए कंट्रोल रूम नंबर 01828-222169 भी स्थापित किया गया है। ताकि किसी भी समय आवश्यक जानकारी कंट्रोल रूम मे दी जा सकती है। इसके अलावा 6 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।

 

अधिकारियों से शहरवासियों की सुविधा के लिए सिविल और पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ-साथ पर्याप्त पार्किंग, शहरवासियों कि इस सुविधा के मद्देनज़र की  व्यवस्था और ई-रिक्शा उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

 

उन्होंने कहा कि गुरुपर्व के अवसर पर नगर कीर्तन जोकि गुरुद्वारा संत घाट वाया तलवंडी पुल, गुरु का बाग, रेलवे स्टेशन, हट्ट साहिब से हो कर गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में समाप्त होगा।

के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण किया जाये।

 

उन्होंने बताया कि सुचारु यातायात एवं पार्किंग के लिए वाया तलवंडी चौधरी के रास्ते आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुड्डा कॉलोनी एवं वाया  रेल कोच फैक्ट्री की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दाना मंडी में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इन जगहों पर अस्थाई शौचालय की व्यवस्था की जा रही है।

 

उन्होंने यह भी बताया कि लोगों की भारी आमद को देखते हुए जिला प्रशासन 13 नवंबर से अस्थाई तौर पर बस स्टैंड को दाना मंडी में तबदील किया जा रहा है।

 

स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा मेडिकल सेवाओं के तहत गुरुद्वारा श्री बेर साहिब, गुरु नानक स्टेडियम, लोहियां रोड और तलवंडी पुल पर मेडिकल बूथ स्थापित करने के साथ-साथ सिविल अस्पताल में 24 घंटों के लिए मैडिकल टीमें तैनात रहेंगी। इसी प्रकार पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड वाहन भी उपलब्ध रहेंगे।

 

उन्होंने नगर कौंसिल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शहर में सुबह-शाम साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा इसके लिए निकटवर्ती नगर निगमों से अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इसके अलावा स्ट्रीट लाइटों को चालू हालत में रखा जाए और सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई की जाए।

 

गुरुपर्व के अवसर पर स्थानीय गुरु नानक स्टेडियम में आयोजित होने वाले कबड्डी टूर्नामेंट को लेकर खेल विभाग के अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि टीमों और दर्शक की सुविधा के लिए स्टेडियम में सभी तैयारियां के उचित इंतज़ाम किया जाये ।

 

उन्होंने पी.एस.पी.सी.एल. के अधिकारियों को 13 नवंबर से 16 नवंबर तक निर्बाध विद्युत सप्लाई जारी रखने तथा शहर में बिजली के ढीले/नंगे तारों आदि की मरम्मत करने के निर्देश दिया।

 

उन्होंने पुलिस विभाग को आदेश दिया कि

कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष चौकियां स्थापित करने का आदेश दिया। इसके अलावा नगर कीर्तन के मद्देनजर यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था करने को भी कहा गया।

 

डिप्टी कमिश्नर ने वेईं के ऊपर सुरक्षा के मद्देनजर एन.डी.आर.एफ. के गोताखोरों की तैनाती के आदेश भी दिए गए।

 

डिप्टी कमिश्नर ने सुल्तानपुर लोधी के सभी विभागों के अधिकारियों को 15 नवंबर को अपने-अपने दफ्तर खुले रखने के आदेश दिए ताकि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जरूरत के मुताबिक शौचालयों का इस्तेमाल किया जा सके।

 

इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर वरिंदरपाल सिंह बाजवा, एस.डी.एम. सुल्तानपुर लोधी अपर्णा, एस.पी. गुरप्रीत सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Comment