आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई , सीएम के निजी सलाहकार समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी

 

 

झारखंड  में विधानसभा चुनाव के बीच आयकर विभाग  ने बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन  के निजी सलाहकार  सुनील श्रीवास्तव समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी  की है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रांची में 7 जबकि लोहनगरी जमशेदपुर के भी कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है। सुनील श्रीवास्तव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव है। इससे पहले 14 अक्टूबर को , जल जीवन मिशन में हुए घोटाला मामले को लेकर परिवर्तन निदेशालय की टीम ने हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत विभाग के कई इंजीनियरों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।  झारखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने में कुछ ही दिन का समय बचा है। इसी बीच आयकर विभाग ने यह एक्शन लिया है। झारखंड की 81 सीट पर दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण की 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसी के बाद 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोटिंग की जाएगी।

 

 

Leave a Comment