अमरीका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती हो रही है और धीरे–धीरे नतीजे भी आते जा रहे हैं। नजीतों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 19 राज्यों में जीत का परचम लहरा दिया है, जबकि कमला हैरिस को नौ राज्यों में जीत मिली है। डोनाल्ड ट्रंप ने 230 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर लिए हैं। वह अब बहुमत से सिर्फ 40 वोट पीछे हैं, जबकि कमला हैरिस अभी पीछे चल रहीं हैं। उन्हें अब तक 205 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं। बड़ी बात यह है कि अमरीका के सात स्विंग स्टेट में ट्रंप ने अब तक पांच स्टेट में बढ़त बनाई हुई है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार अब तक 28 राज्यों के नतीजों में रिपब्लिकन पार्टी के पू्र्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 19 राज्यों में जीत हासिल की है, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को 09 राज्यों में जीत मिली है। कुछ राज्यों में वोटिंग खत्म होने में अब भी समय है। अमरीका के 50 राज्यों में 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटों के लिए वोटिंग मंगलवार को भारतीय समय के मुताबिक शाम 04 बजे शुरू हुई। आज सुबह करीब साढ़े नौ तक सभी राज्यों में वोटिंग खत्म हो जाएगी। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही हो रहे संसदीय चुनाव में भी श्री ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन को बढ़त मिली हुई है। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ है। अगर सुश्री जीतीं, तो अमरीका में 230 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला राष्ट्रपति बनेगी, वहीं अगर ट्रम्प जीतते हैं तो वह चार साल बाद व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे। सुश्री हैरिस फिलहाल अमरीका की उप–राष्ट्रपति हैं, जबकि श्री ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं।