कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर हमले के बाद हिंदुओं में रोष, कनाडा में हिंदू समुदाय के लोग हिंसा का विरोध कर रहे

 

 

कनाडा के ब्रैम्पटन  में हिंदू सभा मंदिर पर हमले के बाद हिंदुओं में काफी रोष देखने को मिल रहा है। इस हमले के बाद कनाडा पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पील पुलिस की ओर से कहा गया कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुए हमले के मामले में उनकी ओर से तीन लोगों को पकड़ लिया है। वहीं अभी तक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है। वहीं, कनाडा में मौजूद हिंदू समुदाय के लोग एकजुट होकर इस हिंसा का विरोध कर रहे हैं। हिंदुओं ने वहां एकजुट होकर ‘सबको एक होना पड़ेगा’ और ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारे लगाए। ब्रैम्पटन मंदिर के पुजारी ने हिंदू समुदाय से एकजुट होकर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को एक रहने की जरूरत है। हम एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। वहीं, मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। पुजारी ने कहा कि यह हमला सिर्फ हिंदू सभा पर नहीं है, बल्कि दुनिया के हिंदुओं पर हमला है। हम किसी का विरोध नहीं करते, लेकिन कोई हमारा विरोध करते है तो…। उसके बाद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं इसके साथ ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी सोमवार को हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कनाडाई को अपनी आस्था का स्वतंत्र तरीके से और सुरक्षित माहौल में पालन करने का अधिकार है।

 

 

Leave a Comment