-जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले की आल इंडिया आंतकवाद विरोधी फ्रंट ने की कड़ी निंदा
ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला , 21 अक्टूबर :
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले पर आल इंडिया आंतकवाद विरोधी फ्रंट जम्मू-कश्मीर के प्रभारी व पंजाब प्रदेश के उपाध्क्षय राजेश भास्कर लाली ने कहा आतंकी हमले में एक डॉक्टर और प्रवासी मज़दूरों समेत कई लोगों की हत्या बहुत ही कायरतापूर्ण और अक्षम्य अपराध है।सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।उन्होंने कहा कि आतंकियों का यह दुस्साहस जम्मू-कश्मीर में लोगों का विश्वास कभी नहीं तोड़ पाएगा। लाली भास्कर ने कहा कि पूरी मानवता को आतंकवाद के खिलाफ एक होकर खड़े होना चाहिए।आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में तुरंत एकीकृत वैश्विक प्रयासों की आज जितनी जरुरत है,वैसी पहले कभी नहीं थी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लडना सभी देशों की भी प्राथमिकता होनी चाहिए।लाली भास्कर ने कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है जिसका हर रूप और हर तरीके से विरोध किया जाना चाहिए। हिंसा कभी किसी समस्या का जवाब नहीं हो सकती।शांति ही समृद्धि और प्रगति का एकमात्र रास्ता है।यह उचित समय है जब हम मानव जीवन और मूल्यों के लिए खतरा पैदा करने वाली ताकतों को हराने के प्रयासों में शामिल हों।उन्होंने कहा कि आज हर देशवासी को शांति,एकता,सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देकर देश की अहिंसा और सहिष्णुता की परंपरा को बनाए रखने के लिए अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को जाताना होगा।एक-दूसरे के बीच बेहतर समझ पैदा करना और हमारी युवा पीढ़ी को सार्वभौमिक भाईचारे के बारे में शिक्षित करना हमारा कर्तव्य है।उन्होंने कहा हमें मानव जीवन और मूल्यों के लिए खतरा पैदा करने वाली ताकतों से लड़ने का संकल्प लेना होगा।