उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार को देशी बम के धमाकों से क्षेत्र थर्रा गया। एक चिंगारी ने क्षेत्र में दहशत फैला दी। धमाकों से मौके पर भगदड़ मच गई। आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना पटियाली कोतवाली क्षेत्र के किशोरी नगला गांव की है। यहां दिवाली से पहले देशी बम तैयार किए जा रहे थे। इसी दौरान आग की चपेट में आने से बम फटने लगे। भारी मात्रा में बारूद होने से पूरा क्षेत्र धमाकों से दहल गया। मौजूद लोग जान बचाकर भागने लगे। इससे पहले कि लोग वहां से निकल पाते, आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाकों की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस व प्रशानिक अधिकारी पहुंच गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।