नई दिल्ली – करवाचौथ को लेकर बाजारों में महिलाएं खूब शापिंग कर रही है। इसी बीच करवाचौथ से पहले एक खबर यूपी के बरेली से सामने आ रही है। जहां एक महिला ने अपने पति का सिर फोड़ दिया। वजह ये थी कि महिला ने अपने पति से करवाचौथ की शापिंग के लिए 50 हज़ार रुपए की मांग की थी। अहलादपुर निवासी हरीश कुमार ने इज्जतनगर थाने में पत्नी के खिलाफ लिखित शिकायत की है। उसके मुताबिक, पहली पत्नी की मौत के बाद उसने तीन साल पहले दूसरी शादी की थी। जब वह काम से घर आया तो पत्नी ने 50 हजार रुपये मांगे और कहा कि उसे करवाचौथ के लिए शॉपिंग करनी है। इतना सुनते ही पति दंग रह गया और 50 हजार रुपये नहीं होने की बात कही। पति ने रुपये देने से मना कर दिया। फिर क्या था दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। विवाद बढ़कर हाथापाई तक जा पहुंचा। देखते ही देखते पत्नी ने आपा खो दिया। पत्नी आग बबूला हो गई। आपा खोते हुए पत्नी ने ईंट से अपने पति का सिर फोड़ दिया। पति ने इज्जतनगर थाने में तहरीर देकर पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।