पाकिस्तान में बैठे आतंकियों ने पंजाब में विस्फोट कराने के लिए ड्रोन के माध्यम फाजिल्का (भारत) में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बम भेजा है। इसके संग बैटरी व टाइमर भी बरामद हुए हैं। इससे फाजिल्का में विस्फोट करने की बात कही जा रही है। उक्त विस्फोटक सामग्री कब्जे में लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। यह घटना अबोहर बीएसएफ सेक्टर के अंतर्गत गांव बहादुरके में घटित हुई है।जानकारी के अनुसार बुधवार रात के समय बीएसएफ अबोहर सेक्टर के अंतर्गत सीमावर्ती गांव बहादुरके (फाजिल्का) के ऊपर आसमान में ड्रोन की मूवमेंट देखी गई। इसकी जानकारी बीएसएफ को मिली तो बीएसएफ ने जब इलाके की तलाशी ली, इस दौरान उक्त गांव के खेत से एक पैकेट मिला। इसे खोल कर देखा तो उसमें से आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद हुआ है। एक डिब्बे में से एक किलो आरडीएक्स बरामद हुआ है। इसके संग बैटरियां और टाइमर भी मिले हैं। बीएसएफ ने उक्त सामग्री फाजिल्का पुलिस के हवाले कर दी है। बीएसएफ और पुलिस ने गांव में प्रत्येक ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है क्योंकि दीपावाली का पर्व नजदीक है और बाजार में काफी रौनक है।जानकारी के अनुसार बुधवार रात के समय बीएसएफ अबोहर सेक्टर के अंतर्गत सीमावर्ती गांव बहादुरके (फाजिल्का) के ऊपर आसमान में ड्रोन की मूवमेंट देखी गई। इसकी जानकारी बीएसएफ को मिली तो बीएसएफ ने जब इलाके की तलाशी ली, इस दौरान उक्त गांव के खेत से एक पैकेट मिला। इसे खोल कर देखा तो उसमें से आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद हुआ है। एक डिब्बे में से एक किलो आरडीएक्स बरामद हुआ है। इसके संग बैटरियां और टाइमर भी मिले हैं। बीएसएफ ने उक्त सामग्री फाजिल्का पुलिस के हवाले कर दी है। बीएसएफ और पुलिस ने गांव में प्रत्येक ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है क्योंकि दीपावाली का पर्व नजदीक है और बाजार में काफी रौनक है।फाजिल्का के जलालाबाद से सटी भारत–पाकिस्तान सीमा के रास्ते वर्ष 2021 में टिफिन बम आ चुके हैं। इन बमों के जरिये पंजाब के कई जिलों में धमाके करवाए गए थे। 15 सितंबर 2021 को जलालाबाद की पुरानी सब्जी मंडी में बाइक में टिफिन बम फिट कर विस्फोट किया गया था। इसमें बम रखने वाला व्यक्ति ही मारा गया था। जलालाबाद के सीमावर्ती गांव धर्मूवाला के खेत से टिफिन बम मिला था। यही नहीं फिरोजपुर की गोबर मंडी में भी विस्फोट हुआ था। फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव चांदी वाला से भी टिफिन बम मिले थे। ज्यादातर तस्कर हेरोइन के साथ विस्फोटक सामग्री व असलहा की तस्करी कर रहे हैं। कई तस्कर टिफिन बम संग पकड़े जा चुके हैं। फाजिल्का के सीमावर्ती गांव बहादुरके से मिली विस्फोटक सामग्री से फाजिल्का में धमाका करने की आशंका जाहिर की जा रही है।