बोले-आज कल हर छोटा बड़ा व्यापारी अपने-अपने धंधे में मंदी से परेशान हैं
ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला , 4 अक्टूबर :
वर्ष के सबसे बड़े त्योहार दीपावली के लिए जिला भर के बाजार तैयारी कर रहे हैं।वहीं जिला मुख्यालय के बाजार में खासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स आईटम के व्यवसायी इस दौरान मायूस भी नजर आ रहे हैं। व्यवसा व समाज सेवक अतुल गर्ग ने कहा कि वर्ष के सबसे बड़े त्योहार दीपावली पर अब लगातार प्रतिवर्ष बढ़ती ऑनलाइन शॉपिंग के चलते व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ता जा रहा है।उन्होंने कहा कि दीपावली पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की कुछ वर्ष पूर्व तक अच्छी सेल होती रही है,मगर अब लगातार ऑनलाइन शॉपिंग के चलते इलेक्ट्रॉनिक आईटम्स भी लोग ऑनलाइन भी घर बैठे ही मंगवा रहे हैं। यही नहीं अन्य सामान में भी ऑनलाइन शॉपिंग के चलते स्थानीय व्यापारियों को मायूसी ही हाथ लग रही है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक त्योहार पर ही अब ऐसा होने लगा है।वहीं दीपावली वर्ष का सबसे बड़ा त्योहार है,जिसमें खरीददारी की भीड़ से दुकानदारों को भी उम्मीद रहती है, मगर अब ग्रामीण बाजारों में भी यह क्रेज बना है।उन्होंने कहा की लोकल दुकानदार हमें भूखे पेट सोने नहीं देते थे।पैसे ना होने पर उधार में सामान दे देते थे और यह भी बोल देते हैं कि जब होंगे तो पैसे दे देना।कभी किसी को कोई परेशानी होती थी तो उन्हें पैसे भी उधार दे देते थे जो कि ऑनलाइन एप वाले नहीं करते हैं।आपने देखा होगा कि कोई भी त्यौहार आता था तो चंदा वसूलने के लिए भी इन्हीं लोकल दुकानदारों के पास चंदा इकठ्ठा करने पहुंच जाते थे और ये दुकानदार कभी किसी को मना नहीं करते थे।अपनी क्षमता के अनुसार हर त्यौहार पर चंदा भी दे देते थे।यह भी कह सकते हैं कि ये लोकल दुकानदार हमारी संस्कृति के संरक्षक भी थे।जब लोकल दुकानदार ही नहीं रहेंगे तो हर त्यौहार पर सामूहिक आयोजन व पूजा पंडाल कैसे लगेंगे?जो कि अरबों रूपये की टर्नओवर वाली ये ऑनलाइन कंपनियां नहीं करती हैं।इन दुकानदारों व संस्कृति के संरक्षकों की मदद कीजिए,इनसे खरीददारी कीजिये,अब तो इन्होंने भी होम डिलीवरी शुरू कर दी है।