कपूरथला — आढ़ती एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगो को लेकर पंजाब भर में धरना प्रदर्शन कर हड़ताल की गई।इसी कड़ी में कपूरथला में भी आढ़ती एसोसिएशन द्वारा अनाज मंडी में धरना प्रदर्शन करते हुए रोष जाहिर किया और सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई है।इस दौरान अनाज मंडीओ में सनाटा छाया रहा।इस सबंधी जानकारी देते हुए आढ़ती एसोसिएशन प्रेस सचिव ओमकार कालिया ने बताया कि आढ़ती एसोसिएशन कपूरथला के अध्यक्ष सुरिंदर कुमार शर्मा,तिलक राज अग्रवाल,पवन कौड़ा रणजीत प्रधान के नेतृत्व दिए गए धरने में आढ़ती और मजदूरों की अपनी लंबित मांगों जिनमें मुख्यत आढ़ती फीस जो की साल 2019 से 46 रुपए प्रति क्विंटल फिक्स की गई है को बढ़ाने,ईपीएफ की करीब 50 करोड़ की राशि को जारी करने,लोडिंग के लिए लेबर का रेट तय ना होना,निजी कंपनियों के गोदामों में रखे अनाज पर आढ़त न मिलना आदि शामिल है।इस दौरान आढ़ती एसोसिएशन कपूरथला के अध्यक्ष सुरिंदर कुमार शर्मा ने बताया कि,जब तक यह मांगे नहीं मानी जाएगी,तब तक मंडी में हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हड़ताल करना उनकी मजबूरी है जिसके चलते इस का प्रभाव पूरी खरीद प्रक्रिया पर होगा।शर्मा ने कहा कि यह हड़ताल मुख्य रूप से केंद्र द्वारा गेहूं की फसल में नमी सूखने के कारण अनाज की आपूर्ति रोके जाने के खिलाफ और अनाज पर ढाई प्रतिशत कमीशन बहाल करने को लेकर है। उन्होंने कहा कि आढ़ती पंजाब सरकार से नाराज़ हैं कि आरडीए का मामला कोर्ट में ले जाया गया,लेकिन उनकी कमीशन दर घटाकर 2.5 प्रतिशत करने की बात एक बार भी नहीं की।उन्होंने कहा कि पंजाब में 45 हजार आढ़ती हैं।सरकार अन्य वर्गों को मुफ्त बिजली और अन्य सुविधाएं दे रही है, सरकार के लिए आढ़तियों को 50 करोड़ रुपये देना मुश्किल है।उन्होंने कहा कि गेहूं की कमी में किसानों का क्या दोष है।अगर गेहूं समय पर नहीं उठा और गर्मी के कारण नमी सूख गई और वजन कम हो गया तो इसमें सरकार और ट्रांसपोर्टरों की गलती है।उन्होंने कहा कि घाटे का पैसा या तो उनके बकायेदारों से काट लिया जाता था या दबाव बनाकर निरीक्षकों द्वारा जबरन ले लिया जाता था।उन्होंने कहा कि अब से 72 घंटे के बाद काटी गई किसी भी फसल के वजन में कमी के लिए वे जिम्मेदार नहीं होंगे।उन्होंने मांग की कि आढ़त 2.5 परसेंट की जाए,गेहूं में नमी कम होने के कारण काटी गई कमी को वापस किया जाए, लोडिंग का लेबर रेट बढ़ाया जाए, आढ़तियों के 50 करोड़ रुपए ब्याज समेत जारी किए जाएं,मंडियों में बारदाने व लोडिंग-अनलोडिंग का प्रबंध किया जाए।इस मौके पर राजेश्वर सूद,सुरिंदर सरपंच,रमेश शर्मा,बलराम कालिया,जसवीर मोमी,सुदेश शर्मा,अजय गुप्ता,मोहित शर्मा,रोशन लाल,आशीष खोसला, बलराम कालिया,नरेश गुप्ता, साहिल गुप्ता,भजन लाल,सुरिंदर खुराना,हरिंदर सिंह,सेवा सिंह,गौरव अग्रवाल,संजीव संजू,तरुण चड्डा, बलदेव सिंह टिब्बा, जसवीर मोमी, शिंगारा सिंह मोमी, असीम सूद, बलजिंदर सिंह,आशु गुप्ता,अमनदीप सिंह,हरमिंदर सिंह, कपिल देव,सतपाल आनंद,दर्शन सिंह धनु,राकेश वधवा,नितिन वधवा,शिव कुमार,विजय शर्मा,अशोक शर्मा, लखविंदर सिंह लाडी,जगमोहन सिंह, अविनाश शर्मा,अक्षय गुप्ता,कपिल गुप्ता,रिशु कौड़ा,अंकुश कोहली,पंकज धीमान,परमिंदर सिंह,सुरजीत कुमार, विजय कुमार सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।