ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला , 24 सितंबर:
शहीद भगत सिंह विचार मंच, रेल कोच फ़ैक्टरी कपूरथला की तरफ़ से शहीद भगत सिंह जी के जन्म दिवस पर देश की आज़ादी के संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले समूह आज़ादी संग्रामियों को समर्पित 18वाँ इंक़लाबी नाटक मेला स्थानीय वर्कर क्लब में करवाया जा रहा है, नाटक मेले को सफल व सुचारू रूप से करवाने के लिए मंच के प्रधान श्री धर्मपाल जी के संचालन में एक मीटिंग करके अलग अलग कामों के लिए साथियों की जिम्मेवारियाँ लगाई गई ।प्रेस को जानकारी देते हुए मंच के सचिव चन्द्रभान ने कहा कि शहीद भगत सिंह जी के जन्म दिवस को समर्पित नाटक मेला तिथि 28 सितंबर 2024 शाम 7:30 बजे स्थानीय वर्कर क्लब में करवाया जा रहा है जिस में सृजना आर्ट ग्रुप, रायकोट की तरफ़ से सांस्कृतिक इंक़लाबी नाटक पेश किए जाएँगे, मुख्य वक्ता के तौर पर अमनदीप कौर ,एडवोकेट पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय एवं स्टेट कमेटी मेंबर, जम्हूरी अधिकार सभा पंजाब विशेष तौर पर पहुँच रहीं हैं, इसके अतिरिक्त लोगों के आकर्षण का केंद्र “झण्डे का गीत” शहीद भगत सिंह विचार मंच के सांस्कृतिक विंग से जुड़े 40-50 कलाकारों के द्वारा पेश किया जाएगा
मंच प्रेस के माध्यम से आर सी एफ़ व आस पास के इलाक़े के लोगों से अपील करता है कि अगर हम अपना व अपने बच्चों का सुनहरी भविष्य देखना चाहते हैं और एक आदर्श समाज का निर्माण करना चाहते हैं तो हमें ऐसी निर्माणकारी व शिक्षादायक गतिविधियों में परिवार सहित शामिल होना चाहिए, अतः आइए इस महान आयोजन की शान बनें।
कार्यक्रम की सफलता हेतु मंच की प्रबंधकी टीम में प्रधान धर्मपाल, सचिव चन्द्रभान, कैशियर तरसेम सिंह, भरत राज, सर्वजीत सिंह , गुरजिंदर सिंह,रामदास, राजकुमार प्रजापति, तरसेम गोगी, सुखविंदर सुक़्खी,अमरीक सिंह , साकेत यादव, विनोद कुमार, सुरिंदर कुमार, बूटा राम, गुरप्रीत सिंह, परमजीत सिंह , सत्विंदरपाल सिंह व जगदीप ठाकुर आदि शामिल हुए।