सनातन धर्म पर कुठाराघात करने का अंतरराष्ट्रीय प्रयास किया जा रहा है-पंडित/वालिया

 

तिरुपति बाला जी के प्रसाद में मिले मांस और चर्बी की घटना एक बड़ी शाजिशविहिप

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

कपूरथला ,  23  सितंबर:

पूरे देश में तिरुपति बाला जी के प्रसाद में मिले मांस और चर्बी को लेकर हिन्दू समाज में काफी गुस्सा पाया जा रहा हैं,तो दूसरी तरफ इसकी जांच की मांग हो रही है।अब इस मुद्दे को लेकर विरासती शहर में विश्व हिन्दू परिषद ने एक बैठक कर ऐसे सनातन धर्म को भ्रष्ट करने का षड्यंत्र बताया।विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री जोगिंदर तलवाड़,जिला सह संरक्षक मंगत राम भोला,जिला संरक्षक राजू सूद बजरंग दल के जिला प्रभारी बावा पंडित के नेतृत्व में हुए बैठक में हिंदू समाज के समक्ष खड़ी चुनौतियों और उनके समाधानों पर मंथन किया गया।तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट और उससे उत्पन्न स्थित पर गंभीर विचार विमर्श किया गया।इस बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के अध्क्षय नरेश पंडित जिलाध्क्षय जीवन प्रकाश वालिया ने कहा कि  तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद के बारे जिस प्रकार की भ्रांतिया और चिंताजनक समाचार आए है उससे पूरे हिंदू समाज को घक्का लगा है।नरेश पंडित ने कहा हमारे मठ मंदिरों को अपवित्र किया जा रहा है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर षड्यंत्र चल रहा है।विहिप देश की सभी मठ मंदिरों से अपील करती हैं कि मठ मंदिरों में जो भी भोग लगाया जाए,वह मठ मंदिर के कर्मचारियों से ही प्रसाद को तैयार कराया जाए।उसके बाद भोग लगाया जाए।इतना ही नहीं बाजार में जितने भी तेल और घी बिक रहे हैं,उन सभी की जांच होनी चाहिए।इन सभी चीजों में मिलावट है।इसकी जांच हो तभी पता चलेगा शुद्ध क्या है।उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश में जितने भी मठ मंदिर हैं,उन में जो भी प्रसाद बाहर से आता है या फिर जो भी एजेंसी यह बनाती है।इस पर प्रतिबंध लगाया जाए।जितने भी प्रसिद्ध मंदिर हैं वह अपनी ही व्यवस्था से प्रसाद बनवाएं और उसका भोग लगाएं। जीवन प्रकाश वालिया ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद मांग करती है कि इसमें शामिल सभी लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।इस बैठक मेंविश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष विजय ग्रोवर,जिला कोषाध्यक्ष राज कुमार अरोड़ा,जिला सह संरक्षक संजय शर्मा,बजरंग दल जिला प्रभारी चंद्रमोहन भोला,जिला अध्यक्ष आनंद यादव,जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा,जिला उपाध्यक्ष गुलशन मेहरा,जिला उपाध्यक्ष मुनीश बजरंगी, नगर अध्यक्ष मोहित जस्सल,जिला अखाड़ा प्रमुख हनी कुमार,जिला विद्यार्थी प्रमुख कवि बजाज,जिला गौरक्षा प्रमुख अमनप्रीत छाबड़ा,जिला गौरक्षा प्रमुख रिंकू छाबड़ा,सौरभ, गोबिद,सतीश,राहुल, कुंदन,संजू,सनी विक्की,कश्यप,विशाल,सौरभ,आशु, आकाश,अशोक जसकरन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

 

 

 

Leave a Comment