नशा तस्कर की 17 लाख पांच हजार रुपये की संपत्ति फ्रीज की

 

फिरोजपुर। पुलिस ने आरिफ के गांव मस्तके के रहने वाले नशा तस्कर की 17 लाख पांच हजार रुपये की संपत्ति फ्रीज की है। यह संपत्ति उसने नशा बेच कर बनाई है।एसपी (डी) रणधीर कुमार ने बताया कि नशा तस्कर समर सिंह उर्फ समरा वासी मस्तके, थाना आरिफके नशा बेचने का धंधा करता था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के कई केस थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने समर सिंह के घर पर नोटिस चस्पा कर संपत्ति फ्रीज कर दी है, जिसकी कीमत 17 लाख पांच हजार रुपये है। एसपी डी ने कहा कि ऐसी कार्रवाई बहुत से तस्करों के खिलाफ की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति नशा बेच रहा है तो पुलिस से शिकायत करें, उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment