माता भद्रकाली मंदिर 130 वर्ष से पुराना है, जहां आज तक किसी का अनादर नहीं किया गया- माता भद्रकाली मंदिर कमेटी शेखूपुर प्रबंधक कमेटी

DJL´FÑVFû°¸F ´FFÀFe

 

 

कपूरथला, 2 सितंबर

 माता भद्रकाली मंदिर कमेटी शेखूपुर प्रबंधक कमेटी की विशेष मीटिंग मंदिर कमेटी के चेयरमैन राधे श्याम शर्मा व अध्यक्ष पुरषोत्तम पासी की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग के दौरान शामिल समूह कमेटी सदस्यों द्वारा माता भद्रकाली मंदिर के प्रति समाज में फैलाई जा रही गलत जानकारियों व अफवाहों के संदर्भ में विचार चर्चा करते हुए इसका कड़ा संज्ञान लिया गया। इस दौरान चेयरमैन राधे श्याम शर्मा व अध्यक्ष पुरषोत्तम पासी ने बताया कि गत कुछ दिनों से शेखूपुर के कुछ तत्व नगर का शांतिमय माहौल खराब करने की कोशिश करने में लगे हुए हैं। वह मंदिर के प्रति गलत व झूठी बातों/अफवाहों को फैला कर मंदिर की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं, जिसके कारण क्षेत्र निवासियों में काफी रोष पाया जा रहा है।

इस मीटिंग के दौरान मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित किया कि माता भद्रकाली मंदिर में भैरों बाबा जी की मूर्ति के समक्ष शराब न भेंट की जाएं। इसके अलावा मंदिर परिसर में श्री राधा-कृष्ण, श्री राम दरबार, माता वैष्णों देवी, शिव परिवार, श्री हनुमान जी, माता भद्रकाली जी की अखंड ज्योति प्रज्जवलित होती है। ऐसे में मंदिर परिसर में शराब/दारु की बोतल अर्पित करने से जहां मंदिर की पवित्रता भंग होती है, वहीं मंदिर आने वाले भक्तों की धार्मिक भावनाएं भी आहत होती हैं। मंदिर प्रबंधक कमेटी ने बताया कि कुछ शरारती अनसर इस बात को गलत ढंग से पेश कर समाज में मंदिर की पवित्रता को भंग करने में लगे हुए हैं, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता।

चेयरमैन राधे श्याम शर्मा व अध्यक्ष पुरषोत्तम पासी ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा मंदिर के प्रति कई घटियां चाले भी चली जा रही हैं और सोशल मीडिया पर वीडियों डाल कर गलत जानकारी सांझा की जा रही है कि माता के भद्रकाली जी के वस्त्र/पोशाक को अग्नि भेंट किया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उक्त कथित वीडियों का हमारे मंदिर से  कोई संबंध नहीं है। न जाने यह वीडियों कहा की हैं और कब की है और किसके वस्त्र जलाए जा रहे हैं, यह कुछ भी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि यह मंदिर 130 वर्ष से पुराना है, जहां आज तक किसी भी भगवान के वस्त्र का ऐसा अनादर नहीं किया गया। जब कि मंदिर द्वारा पुराने वस्त्रों को संभाल कर उन्हें जल में विर्सजित किया जाता रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर कमेटी द्वारा पुराने वस्त्रों को क्षेत्र में रामलीला कमेटियों को दे दिए जाते हैं ताकि रामलीला के दौरान किरदार निभाने वाले कलाकार इन वस्त्रों का उपयोग कर पाएं।

चेयरमैन शर्मा व अध्यक्ष पासी ने बताया कि जिन सदस्यों को मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा गलत कार्यप्रणाली करने वालों को बाहर निकाल दिया गया था, वह कथित तौर पर भ्रमक ब्यान देकर मंदिर को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। क्षेत्र निवासियों को ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी बताया कि एक अन्य वीडियों में यह भी कहा जा रहा है कि मंदिर के लंगर में बनी दाल में से कुछ जीव-जंतु नजर आ रहे हैं। चेयरमैन शर्मा व अध्यक्ष पासी ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए पहले ही इस संबंधी मंदिर के मैनेजर व लंगर बनाने वाले कर्मचारियों को कड़ी हिदायतें जारी की हुई हैं कि दाल/सब्जी बनाने से पहले उसको अच्छी से पानी से धो कर व उसकी साफ-सफाई करने के बाद ही लंगर बनाने की प्रक्रिया को शुरु किया जाए। उन्होंने बताया कि ऐसी घटिया हरकतों के कारण शरारती अनसर जहां माता के मंदिर की बदनामी कर रहे हैं, वहीं वह नगर की अमन-शांति को भी भंग कर रहे हैं, जो कि बहुत बुरी बात है। ऐसी गलत बातों को फैला कर लोगों की/भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। लोगों को ऐसे गलत अनसरों से सुचेत रहना चाहिए। उन्होंने यह कि बताया कि गत वर्ष  कुछ तथाकथित लोगों द्वारा एक भक्त पर झूठे आरोप लगाए गए थे, जिसकी जांच जिला प्रशासन द्वारा करवाई गई। जांच दौरान आरोप झूठे पाए गए।

चेयरमैन राधे श्याम शर्मा व अध्यक्ष पुरषोत्तम पासी ने बताया कि यह मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है। यहां सभी धर्मो के लोग माता के चरणों में नतमस्तक होते हैं। मंदिर में आने वाले प्रत्येक का पूरा मान-सम्मान किया जाता है और किसी के साथ भी किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाता। उन्होंने क्षेत्र निवासियों को ऐसे शरारती अनसरों से सूचेत रहने की अपील की।

 

 

 

 

 

 

DJL´FÑVFû°¸F ´FFÀFe

Leave a Comment