गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है,रविवार को विहिप–बजरंग दल की हुई बैठक
कपूरथला —- गणेश चतुर्थी के पर्व का आध्यात्मिक एवं सामाजिक महत्व है।हिन्दू मान्यता के अनुसार हर अच्छी शुरुआत व हर मांगलिक कार्य का शुभारंभ गणपति के ध्यान और पूजन से किया जाता है।भारत त्योहारों का देश है और गणेश चतुर्थी उन्हीं त्योहारों में से एक है।गणेशोत्सव को 10 दिनों तक बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।इस त्योहार को गणेशोत्सव या विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है।विरासती शहर में विहिप व बजरंग दल द्वारा आयोजित होने वाले 6वें गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है।रविवार को इस सबंधी विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के सदस्यों की एक बैठक श्री हनुमंत अखाडा में हुई।बैठक में श्री हनुमंत अखाडा में मनाए जाने वाले गणेश महोत्सव की अब तक की तैयारियों को समीक्षा की गई एवं कार्यकर्ताओ की जिम्मेवारिया लगाई गई।इस बैठक में विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के अध्क्षय नरेश पंडित ने बताया कि श्री हनुमंत अखाडा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने जा रही सात दिवसीय महोत्सव में विधिवत गणपति बप्पा की पूजा अर्चना के साथ भजन संध्या,आरती और महाप्रसाद का भोग मुख्य रूप में शामिल हैं।इसके अलावा विसर्जन की शोभायात्रा भी आकर्षण का केंद्र बनेगी।नरेश पंडित ने बताया कि विहिप बजरंग दल द्वारा 7 सितंबर को गणेश उत्सव हनुमंत अखाड़ा नजदीक मंडी जंजघर में धूमधाम से मनाया जाएगा।इस दौरान सुबह 10 बजे मूर्ति पूजन व हवन कर भगवन गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी।15 सितंबर को शहर के अलग–अलग हिस्सों में एक विशाल शोभायात्रा निकलकर भगवान गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।जिसमे विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग के राष्ट्रीय पदाधिकारिओं के साथ साथ शहर की समूह सामाजिक,धार्मिक,राजनितिक पार्टिया मंदिर कमेटियों के पदाधिकारिओं शामिल होंगे।इस अवसर पर विहिप के जिला मंत्री जोगिंदर तलवाड़,जिला संरक्षक राजू सूद,जिला सह संरक्षक मंगत राम भोला,जिला सह संरक्षक राजकुमार अरोड़ा,विहिप के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया,बजरंग दल के जिला प्रभारी चंद्रमोहन भोला,जिला प्रधान आनंद यादव,बजरंग दल नेता विजय यादव,जिला उपप्रधान मुनीश बजरंगी,जिला उपप्रधान गुलशन महिरा,गौ सुरक्षा प्रमुख विजय ग्रोवर, अनिल,राहुल कुमार,हनी,गुलशन महिरा, विशाल,जिला विद्यार्थी प्रमुख कवि बजाज,जिला गौरक्षा प्रमुख अमनप्रीत छाबड़ा युवराज आनंद आदि उपस्थित थे।